N1Live National जय शाह समेत पांच भारतीयों को ग्लोबल क्रिकेट का नेतृत्व करने पर हमें गर्व होना चाहिए : हिमंत बिस्वा सरमा
National

जय शाह समेत पांच भारतीयों को ग्लोबल क्रिकेट का नेतृत्व करने पर हमें गर्व होना चाहिए : हिमंत बिस्वा सरमा

We should be proud to have five Indians including Jay Shah leading global cricket: Himanta Biswa Sarma

नई दिल्ली, 30 अगस्त । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने को लेकर गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष किया। जिस पर अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि जय शाह के साथ पांच भारतीयों को ग्लोबल क्रिकेट का नेतृत्व करने का सम्मान मिला है।

हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”आदरणीय दीदी, आईसीसी अध्यक्ष एक निर्वाचित पद है। आप मुझसे सहमत होंगी कि यह किसी संगठन का नियंत्रण अपने भतीजे या बेटे को सौंपने से अलग है। हमें इस बात पर गर्व होना चाहिए कि जय शाह के साथ पांच भारतीयों को ग्लोबल क्रिकेट का नेतृत्व करने का सम्मान मिला है।”

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने जय शाह के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का चेयरमैन बनने पर इशारों ही इशारों में अमित शाह पर तंज कसा था। ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर लिखा, ”केंद्रीय गृह मंत्री को बधाई! आपका बेटा राजनेता नहीं बना है, बल्कि आईसीसी का चेयरमैन बन गया है जो कि अधिकांश राजनेताओं के पद से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।”

उन्होंने आगे लिखा, ”आपका बेटा सचमुच बहुत शक्तिशाली बन गया है और मैं उसकी इस सर्वोच्च उपलब्धि के लिए आपको बधाई देती हूं।”

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ममता बनर्जी के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, ”बधाई हो अमित शाह- मैं ममता बनर्जी के साथ मिलकर आपके बेटे की अद्भुत उपलब्धियों पर आपको बधाई देती हूं। वह इस बात का उदाहरण हैं कि कड़ी मेहनत और योग्यता से कैसे कुछ भी संभव हो सकता है।”

हाल ही में जय शाह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अगले स्वतंत्र चेयरमैन के रूप में निर्विरोध चुना गया। वह दिसंबर 2024 में ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। जय शाह अक्टूबर 2019 से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मानद सचिव और जनवरी 2021 से एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन हैं। वह 1 दिसंबर, 2024 को आईसीसी के चेयरमैन का पद संभालेंगे।

बता दें कि जय शाह आईसीसी में प्रमुख पद पर रहने वाले पांचवें भारतीय हैं। इससे पहले एन. श्रीनिवासन (2014-15), शशांक मनोहर (2016-2020), जगमोहन डालमिया (1997-2000) और शरद पवार (2010-2012) आईसीसी के प्रेसिडेंट के रूप में कार्य कर चुके हैं।

Exit mobile version