January 10, 2025
Uttar Pradesh

मिल्कीपुर उपचुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव में होगी हमारी जीत : ओमप्रकाश राजभर

We will win in Milkipur by-election and Delhi Assembly elections: Omprakash Rajbhar

वाराणसी, 10 जनवरी । यूपी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया जाहिर की।

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सवाल किए जाने पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में जनता का रुझान सत्ता पक्ष की ओर है और विपक्ष भी इस बात को अच्छी तरह से समझता है। यह चुनाव सिर्फ और सिर्फ सत्ता पक्ष का चुनाव है और हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि हम इस चुनाव को जीतेंगे। संगठन के स्तर पर लगातार काम जारी है और पार्टी के सभी कार्यकर्ता मिलकर इस चुनाव को जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर टिप्पणी करते हुए राजभर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब दिल्ली की जनता उनसे ऊब चुकी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब जनता का रुझान एनडीए की ओर बढ़ रहा है।

अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाट आरक्षण को लेकर चिट्ठी लिखने को राजभर ने चुनावी जुमला करार दिया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल तो सिर्फ चिट्ठियां लिखकर दिखा रहे हैं। यह सभी चुनावी जुमला है, जो चुनावों से पहले उठाए जाते हैं। यह कोई नई बात नहीं है, हर चुनाव से पहले ऐसे पत्र लिखे जाते हैं और यह केवल वोट पाने की एक रणनीति है।

महाकुंभ के आयोजन को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने यूपी सरकार द्वारा किए जा रहे तैयारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है और सभी मंत्री अलग-अलग राज्यों में जाकर वहां के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और जनता को आमंत्रण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर तीसरे दिन कुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुद इस आयोजन की समीक्षा करने के लिए पहुंचे थे और इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

Leave feedback about this

  • Service