N1Live Uttar Pradesh वाराणसी के बुनकरों ने कहा, ‘जब से पीएम मोदी बने हैं यहां से सांसद, तब से बनारसी साड़ियों की मांग बढ़ी’
Uttar Pradesh

वाराणसी के बुनकरों ने कहा, ‘जब से पीएम मोदी बने हैं यहां से सांसद, तब से बनारसी साड़ियों की मांग बढ़ी’

Weavers of Varanasi said, 'Ever since PM Modi became an MP from here, the demand for Banarasi sarees has increased'

वाराणसी, 18 अप्रैल। प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं से उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहने वाले लोग लाभान्वित हो रहे हैं। महंगे रेशम के धागों की वजह से बनारसी साड़ियों का कारोबार, जो मंदा चल रहा था, वह अब तेजी से उछाल मार रहा है। यहां पर बनारसी साड़ियां बनाने के लिए कारोबारियों को सस्ते दाम पर भारतीय रेशम उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे बनारसी साड़ियों का कारोबार एक फिर अपने पैर पर खड़ा हो चुका है। पीएम मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से वाराणसी के बुनकर, कारीगर काफी खुश हैं। बुनकरों का दावा है कि जब से पीएम मोदी वाराणसी के सांसद बने हैं तब से वाराणसी साड़ियों की डिमांड बढ़ गई है।

बनारसी साड़ियों के उद्योग में लगे कुछ कारीगरों, बुनकरों से न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने बातचीत की।

साड़ी व्यापारी मोहम्मद अनीस ने बातचीत के दौरान बताया कि रेशम के धागे पहले बहुत महंगे मिलते थे। लेकिन, अब रेशम के धागे सस्ते मिलने लगे हैं। इसलिए कारोबार बहुत अच्छा हो गया है। बनारसी साड़ियों का मांग में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने से बनारसी साड़ियों के व्यापार में तेजी से उछाल देखने को मिला है। पीएम मोदी जिस तरह से देश का विकास कर रहे हैं, मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं। जब से वह वाराणसी के सांसद बने हैं, तब से बनारसी साड़ियों की डिमांड बढ़ गई है।

बुनकर अजहरुद्दीन ने बताया कि वह इस पेशे में 22 साल से काम कर रहे हैं। चीन से मिलने वाला रेशम काफी महंगा था। लेकिन, भारत में मिलने वाला रेशम काफी सस्ता है। पीएम मोदी की वजह से बुनकरों को सस्ते दाम पर रेशम मिल रहा है। इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से बुनकरों को कई तरह की सहायता मिल रही है। उन्होंने बताया कि उन्हें बुनकर लोन मिला। जिससे उन्होंने मशीन लगाई और परिवार की जीविका चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि चीन की तुलना में हमारे यहां पर अच्छी क्वालिटी का रेशम मिल रहा है।

बुनकर और उद्यमी सर्वेश श्रीवास्तव ने कहा कि पहले की तुलना में काफी बदलाव आया है। बुनकरों के लिए पीएम मोदी की योजनाओं का लाभ लेकर लोग साड़ियों के व्यापार में तेजी से वृद्धि कर रहे हैं।

बुनकर रामेश्वर लाल श्रीवास्तव ने कहा कि इस पेशे में वह कई वर्षों से हैं। लेकिन, जब से भारतीय रेशम सस्ते दाम पर मिलने लगा है तब से कारोबार में तेजी आई है। अब हमें सस्ते दर पर रेशम का धागा मिल रहा है तो हम ज्यादा संख्या में बनारसी साड़ी का उत्पादन कर रहे हैं।

Exit mobile version