N1Live National पश्चिम बंगाल: महाकुंभ जाते समय हादसा, दो की मौत 6 घायल
National

पश्चिम बंगाल: महाकुंभ जाते समय हादसा, दो की मौत 6 घायल

West Bengal: Accident while going to Mahakumbh, two killed, 6 injured

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे एक परिवार की कार बुधवार रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और चार महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों में से एक महिला की हालत गंभीर है।

बांकुड़ा जिले के विष्णुपुर स्थित अयोध्या गांव के दो परिवारों के आठ सदस्य प्रयागराज के महाकुंभ स्नान के लिए कार से रवाना हुए थे। घर से कुछ दूर निकलने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर यह हादसा हुआ। हादसे की भयावहता का अंदाजा क्षतिग्रस्त कार को देखकर लगाया जा सकता है। अगला भाग पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है।

हादसे में घायल कार चालक ने पूरे हादसे के बारे में जानकारी दी। उसने बताया कि उनके वाहन की स्पीड 70 से 80 किमी प्रति घंटा थी। जब उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर कुल्टी थाना क्षेत्र के चौरंगी चौराहे के पास पहुंची, तभी एक लॉरी ने कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार एक खड़े कंटेनर से जा टकराई और हादसा हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा।

इस हादसे में शांतनु मुखर्जी (65) और शैलेन बनर्जी (60) की मौत हो गई। वहीं, शांतनु मुखर्जी के बेटे सौरभ मुखर्जी, पत्नी मनसा मुखर्जी, बहू अनन्या मुखर्जी (27), शैलेन बनर्जी की पत्नी रुम्पा बनर्जी, शैलेन के रिश्तेदार शिउली और चालक सोमनाथ चक्रवर्ती घायल हो गए। शिउली की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है और घायलों का इलाज वहां चल रहा है।

Exit mobile version