N1Live National दिल्ली : थर्ड एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप में सात साल की वान्या शर्मा करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
National

दिल्ली : थर्ड एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप में सात साल की वान्या शर्मा करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

West Bengal: First conviction in CBI probe cases of post-poll violence

दिल्ली की सात साल की वान्या शर्मा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग प्रतिस्पर्धा भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। वह 3 सितंबर को मलेशिया में होने वाले थर्ड एशिया पैसिफिक चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

थर्ड एशिया पैसिफिक चैंपियनशिप में भारत, थाईलैंड, श्रीलंका, मलेशिया, सिंगापुर, वियतनाम, नेपाल सहित 11 देश हिस्सा लेंगे। इसमें भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए वान्या शर्मा बेहद उत्साहित हैं। वह दो साल की छोटी उम्र से योग का अभ्यास कर रही हैं। अब वह सात साल की उम्र में योग में प्रशिक्षिक हो गई हैं। वह खुद भी योग करती हैं और लोगों को भी सिखाती हैं। वान्या शर्मा का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड सहित कई जगह दर्ज हो चुका है। आगामी चैंपियनशिप के लिए वान्या शर्मा पुरजोर तरीके से तैयारी में जुटी हुई हैं। इस तैयारी में उनका परिवार उनका साथ दे रहा है।

वान्या शर्मा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए बताया, “मैं आगामी टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने को लेकर बहुत खुश हूं। मैं नए-नए आसनों की तैयारी कर रही हूं। टूर्नामेंट में बहुत से देश भाग लेने वाले हैं, जिसका आयोजन मलेशिया में होगा। मेरा सभी से वादा है कि मैं अपने देश के लिए मेडल जीतकर लाऊंगी। टूर्नामेंट के लिए तैयारी में पापा का बहुत सहयोग मिल रहा है, वह मुझे योग सिखाते हैं।”

बता दें कि वर्तमान समय में देशभर में योग के प्रचार प्रसार के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विशेषतौर पर योग को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ले जाने के मकसद से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसके इतर दिल्ली के रोहिणी इलाके में रहने वाली एक सात वर्षीय वान्या शर्मा ने भी योग को लेकर नया कीर्तिमान रचा है। वान्या का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। मलेशिया में होने वाले थर्ड एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप में भारत की तरफ से वान्या शर्मा का चयन पांच से आठ वर्ष की उम्र वर्ग में हुआ है।

Exit mobile version