December 21, 2024
National

संसद में जो हुआ वो शर्मनाक, लोकतंत्र का अपमान देश सहन नहीं करेगा : शिवराज सिंह चौहान

What happened in Parliament is shameful, the country will not tolerate the insult to democracy: Shivraj Singh Chouhan

नई दिल्ली, 20 दिसंबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को आरएमएल अस्पताल में भर्ती भाजपा सांसद मुकेश राजपूत का हालचाल जाना।

सोमवार को संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की में मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी घायल हो गए थे। इसके बाद दोनों सांसदों को उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।

वहीं, मुकेश राजपूत से मुलाकात के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, “कल जिस तरह की हरकत की गईं, वो अचंभित ही नहीं, बल्कि अशोभनीय भी है। कांग्रेस के डीएनए में ही लोकतंत्र का गला घोंटना और उसका अपमान करना है।”

उन्होंने पुरानी घटनाओ का जिक्र करते हुए कहा, “पहले भी 1975 में इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोंटा था। उन्होंने अपने कार्यकाल में लोकतंत्र को पूरी तरह से समाप्त कर दिया था और वही परंपरा अब राहुल गांधी आगे बढ़ा रहे हैं।”

उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “यह लोग अहंकार से भरे हुए हैं, जो अपने सामने दूसरों को कुछ समझते ही नहीं हैं। कल जिस तरह का आचरण किया गया, वो पूरी तरह से मन को व्यथित कर देने वाला है।”

उन्होंने आगे कहा, “कल महज लोकतंत्र का अपमान ही नहीं किया गया, बल्कि मैंने अपने संपूर्ण राजनीतिक जीवन में आसन का भी इस तरह से तिरस्कार होते हुए कभी नहीं देखा था।”

उन्होंने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के संदर्भ में कहा, “यह तो चोरी और सीनाजोरी वाली स्थिति है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि जो लोग अपराधी हैं, वही प्रदर्शन कर रहे हैं। इस स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।”

उन्होंने कहा, “जिन्होंने पाप किया है, वही लोग दूसरों की तरफ अंगुली उठा रहे हैं। लेकिन, लोकतंत्र का अपमान हिंदुस्तान की जनता कभी सहन नहीं करेगी। संसद का अपमान भी हिंदुस्तान की जनता कभी सहन नहीं करेगी। इन लोगों को मुंहतोड़ जवाब जरूर मिलेगा।”

Leave feedback about this

  • Service