N1Live Uttar Pradesh सीएम योगी ने बढ़ाया हौसला तो स्वच्छताकर्मी बोले, ‘पूरी ताकत लगाकर बनाएंगे स्वच्छ प्रदेश’
Uttar Pradesh

सीएम योगी ने बढ़ाया हौसला तो स्वच्छताकर्मी बोले, ‘पूरी ताकत लगाकर बनाएंगे स्वच्छ प्रदेश’

When CM Yogi encouraged, the sanitation workers said, 'We will make a clean state with full strength'

महाकुंभ नगर, 1 मार्च। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रयागराज में महाकुंभ से जुड़े स्वच्छताकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को बड़ी सौगात देते हुए उनके लिए 10 हजार रुपए अतिरिक्त बोनस और अप्रैल से न्यूनतम वेज के रूप में 16 हजार रुपए देने की घोषणा की।

सीएम योगी की इस घोषणा का स्वच्छताकर्मियों ने खुले दिल से स्वागत किया और इस पहल के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी जताया। सभी स्वच्छताकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि यह पूरे मेला के दौरान उनके द्वारा की गई अथक मेहनत का फल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न सिर्फ मंच पर बुलाकर उनका सम्मान किया, बल्कि उनके साथ बैठकर भोजन भी किया, जिससे उनका मान बढ़ा है।

स्वच्छताकर्मी रानी देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने हमारे लिए जो भी किया, वह सुनकर अच्छा लग रहा है। हमने महाकुंभ में जान लगाकर मेहनत की थी और उसी का लाभ आज हमें मिल रहा है।

इसी तरह, नैनी तहसील से महाकुंभ में स्वच्छता कार्य के लिए आए एक स्वच्छता कर्मी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने 10,000 रुपए बोनस और 16,000 रुपए निश्चित मानदेय देने की घोषणा की है, जिसके लिए हम उनके आभारी हैं। महाकुंभ के दौरान पूरे मेला क्षेत्र में हम सभी ने मिलकर सफाई और स्वच्छता को सुनिश्चित किया, जिससे किसी भी तरह की कोई घटना नहीं हुई। यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है।

स्वच्छताकर्मी अमन ने बताया कि मेले में स्वच्छता को लेकर किए गए अच्छे कार्य को मुख्यमंत्री जी ने सराहा है और इसीलिए उन्होंने हमें 10,000 रुपए अतिरिक्त बोनस देने की घोषणा की है। यह अच्छी पहल है। इससे हम सभी का हौसला बढ़ेगा और हम मन लगाकर स्वच्छ प्रदेश बनाने की दिशा में कार्य करेंगे।

एक अन्य स्वच्छताकर्मी लाल बहादुर ने बताया कि महाकुंभ समापन के बाद मुख्यमंत्री जी हमारे बीच आए। यह देखकर हमें अच्छा लगा। उन्होंने हमारा सम्मान भी किया और हमारे साथ बैठकर भोजन भी ग्रहण किया। यह अच्छी पहल है।

सीएम योगी ने प्रयागराज में अपने कैबिनेट के साथ पंडाल में स्वच्छताकर्मियों के साथ भोजन किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”आज प्रयागराज में स्वच्छता कर्मियों के साथ सहभोज कार्यक्रम में सहभाग किया। स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित महाकुंभ-2025 हमारे स्वच्छता दूतों की अविराम श्रम साधना एवं प्रतिबद्धता का जीवंत प्रतीक है। दिव्य और भव्य महाकुंभ की संकल्पना को साकार करने में सहभागी सभी कर्तव्यनिष्ठ स्वच्छता कर्मियों का हार्दिक अभिनंदन।”

Exit mobile version