N1Live Entertainment जब रानी मुखर्जी ने छोड़ी सोहेल खान पर गहरी छाप, ‘हैलो ब्रदर’ को लेकर खुलकर की तारीफ
Entertainment

जब रानी मुखर्जी ने छोड़ी सोहेल खान पर गहरी छाप, ‘हैलो ब्रदर’ को लेकर खुलकर की तारीफ

When Rani Mukerji left a lasting impression on Sohail Khan, she openly praised him for 'Hello Brother'

बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार होते हैं, जिनकी प्रतिभा शुरुआत में ही इंडस्ट्री के लोगों का ध्यान खींच लेती है। ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं रानी मुखर्जी, जिनकी एक्टिंग और सादगी ने कई फिल्ममेकर्स को प्रभावित किया।

रानी ने मेहनत और प्रतिभा के दम पर बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में जगह बनाई है। उनकी तारीफ अभिनेता और फिल्म निर्माता सोहेल खान ने भी एक इंटरव्यू में की थी।

सोहेल खान ने लहरें टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा था, ”रानी मुखर्जी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक खास तोहफा हैं। उनकी जैसी अभिनेत्री बहुत कम देखने को मिलती हैं, और उनमें कुछ ऐसा है, जो उन्हें सबसे अलग बनाता है।”

सोहेल खान ने बताया, ”हम फिल्म ‘हैलो ब्रदर’ के लिए अभिनेत्री की तलाश कर रहे थे, तब मैंने रानी मुखर्जी की झलक फिल्म ‘गुलाम’ में देखी थी। फिल्म में उनका किरदार कुछ खास बड़ा नहीं था, लेकिन उन्होंने अपने रोल को बहुत ईमानदारी से निभाया था। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और मासूमियत ने काफी प्रभावित किया था।”

उन्होंने बताया, ”जिस लड़की का किरदार हमने फिल्म ‘हैलो ब्रदर’ में सोचा था, रानी बिल्कुल वैसी ही लगती थीं। दिलचस्प बात यह भी थी कि फिल्म में उनके किरदार का नाम भी रानी ही रखा गया था।”

सोहेल ने कहा, ”जब मैंने रानी के साथ काम करना शुरू किया, तब बारीकी से जाना कि वह कितनी बेहतरीन अभिनेत्री हैं। फिल्म में कई सीन ऐसे थे, जो हल्की भावनाओं वाले थे। ऐसे सीन करना आसान नहीं होता, क्योंकि उनमें ज्यादा डायलॉग या ड्रामा नहीं होते। ऐसे मौकों पर एक कलाकार की समझ और भावनात्मक गहराई भी काम आती है। रानी ने इन सभी सीन्स को बहुत ही खूबसूरती से निभाया और हर सीन में जान डाल दी।”

सोहेल खान ने कहा, ”’हैलो ब्रदर’ के लिए रानी मुखर्जी को कास्ट करना मेरे करियर का सबसे सही फैसला था। रानी का चयन इस फिल्म के लिए बिल्कुल परफेक्ट था और उनकी मौजूदगी ने फिल्म को और मजबूत बनाया।”

‘हैलो ब्रदर’ साल 1999 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन खुद सोहेल खान ने किया था। फिल्म में सलमान खान, अरबाज खान और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। वहीं, शक्ति कपूर और जॉनी लीवर ने सहायक भूमिकाओं में दर्शकों का मनोरंजन किया था। इस फिल्म को सोहेल खान और बंटी वालिया ने मिलकर प्रोड्यूस किया था।

Exit mobile version