N1Live Entertainment जब घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचे थे सैफ, डॉक्टर बोले- ‘खून से लथपथ, फिर भी शेर की तरह चल रहे थे’
Entertainment

जब घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचे थे सैफ, डॉक्टर बोले- ‘खून से लथपथ, फिर भी शेर की तरह चल रहे थे’

When Saif reached the hospital injured, the doctor said - 'Soaked in blood, yet he was walking like a lion'

मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती अभिनेता सैफ अली खान की हालत में अब सुधार है। शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉक्टर नीरज उत्तमानी ने बताया कि जब अभिनेता को अस्पताल लाया गया था तब वह खून से लथपथ थे, मगर इस हालत में भी शेर की तरह चल रहे थ

डॉक्टर नीरज ने कहा, “एक बात आप सभी को बताना बहुत जरूरी है। जब सैफ साहब अस्पताल आए थे तब मैं उन डॉक्टर्स में शामिल था, जो उनसे सबसे पहले मिले थे। उनका पूरा शरीर खून से लथपथ था लेकिन वह शेर की तरह चल रहे थे, उनके साथ उनका बेटा था।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि फिल्मों में हीरोगिरी करना अलग बात होती है और रियल लाइफ में अलग। घर में आपके ऊपर अटैक हुआ तो उन्होंने एकदम सच्चे हीरो जैसा एक्ट किया।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर नीरज के साथ अभिनेता की सर्जरी करने वाले लीलावती के चीफ सर्जन डॉक्टर नीतिन डांगे, ट्रस्टी प्रशांत मेहता समेत पूरी टीम मौजूद रही।

डॉक्टर नीतिन डांगे ने बताया, “सैफ की हालत में सुधार है और उनकी तबियत ठीक है। वो काफी अच्छे से काम कर रहे हैं। उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं, ये बताने के साथ हमने उन्हें आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया है। उनके स्पाइन में इंजरी है, जो रिकवर हो रही है। हालांकि, इसमें इंफेक्शन का चांस रहता है, जिस वजह से उनसे मिलने आने वालों को रोका गया है ताकि इंफेक्शन का खतरा न रहे।”

डॉक्टर ने आगे बताया, “जल्द पूरी तरह से ठीक होने के लिए सैफ को आराम की जरूरत है। हमने उन्हें आराम की सलाह दी है। आज सैफ चले भी और इस दौरान उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई और न ही ज्यादा दर्द हुआ। वह ठीक हैं।”

Exit mobile version