N1Live National जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां कानून-व्यवस्था का दुरुपयोग हो रहा है : कीर्ति आजाद
National

जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां कानून-व्यवस्था का दुरुपयोग हो रहा है : कीर्ति आजाद

Wherever there is BJP government, law and order is being misused: Kirti Azad.

नई दिल्ली, 28 नवंबर । तृणमूल कांग्रेस के सांसद कीर्ति आजाद ने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।

भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कीर्ति आजाद ने कहा, “जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां पर कानून-व्यवस्था का दुरुपयोग किया जा रहा है। लोगों के हितों के साथ समझौता किया जा रहा है।”

तृणमूल नेता ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने खुद कहा था कि हमें हर मस्जिद के नीचे जाकर शिवलिंग नहीं ढूंढना चाहिए। लेकिन, अब ये लोग खुद इसका उल्टा कर रहे हैं, तो हम क्या कर सकते हैं। इन लोगों से यह सवाल किया जाना चाहिए कि आखिर तुम लोग हर मस्जिद के नीचे शिवलिंग क्यों खोज रहे हो। आखिर तुम्हारी परेशानी क्या है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि पाकिस्तान के लिए भविष्य में किसी टूर्नामेंटों के लिए भारत की यात्रा करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक भारत पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से इनकार करता रहेगा, तब तक उनकी टीम भी भारत की यात्रा नहीं करेगी।

इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने कहा, “यह तो उन्होंने बहुत ही अच्छी बात कही है। वह खुद मानते हैं कि वे आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। इसी को देखते हुए वे कह रहे हैं कि भारत हमारे यहां न आए। भारत तो वैसे भी नहीं जाना चाह रहा है, क्योंकि आतंकवाद और वार्ता एक साथ नहीं चल सकती है। अब दूसरी टीमें वहां जाती हैं, तो उससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि वहां आतंकवाद नहीं होता है, लेकिन हमारे यहां आतंकी गतिविधियां होती हैं, तो इससे हमें फर्क पड़ता है। पाकिस्तान से हमारे यहां आतंकवादी भेजे जाते हैं। ऐसे में पीसीबी चीफ ने यह स्वीकार किया है कि भारत पाकिस्तान न आए, क्योंकि वहां आतंकवाद होता है।”

Exit mobile version