January 11, 2025
National

पूरी दिल्ली जान गई केजरीवाल सबसे बड़े भ्रष्टाचारी : संदीप दीक्षित

Whole Delhi knows Kejriwal is the biggest corrupt person: Sandeep Dixit

नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर शनिवार को जोरदार निशाना साधा। संदीप दीक्षित ने आईएएनएस से बातचीत में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी करार दिया।

संदीप दीक्षित ने आईएएनएस के साथ बातचीत के दौरान कहा, “पूरी दिल्ली जान गई है कि केजरीवाल सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी है।” संदीप दीक्षित आम आदमी पार्टी के उस पोस्टर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें कांग्रेस, भाजपा सहित अन्य दलों के नेताओं को बेकार बताया गया है और केजरीवाल को ईमानदार।

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि यह खुद को ईमानदार बताते हैं, जबकि यह शराब घोटाले में जेल गए। ईमानदार हैं तो इन पर केस क्यों चल रहा है? 32 करोड़ में शीशमहल किसने बनाया? मैं समझता हूं कि सबसे बड़ा कोई भ्रष्टाचारी है तो वह अरविंद केजरीवाल हैं।

नई दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कामों को लोग याद कर रहे हैं। इस पर संदीप दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस के लिए यह अच्छी बात है। मैं नई दिल्ली विधानसभा में चुनावी कैंपेन कर रहा हूं। मैंने देखा है कि लोग शीला जी के कामों को याद कर रहे हैं। दुख की बात यह है कि केजरीवाल, जो यहां से लगातार विधायक चुनकर गए, उन्हें यहां के लोग याद नहीं कर रहे हैं। इससे साफ होता है कि केजरीवाल की विदाई तय है।

अमित शाह की झुग्गी के लोगों से मुलाकात पर कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव है तो हर नेता मिलेगा, पर क्या किया और क्या करेंगे, ये देखना होगा। कांग्रेस की स्कीम थी, जहां झुग्गी, वहां मकान। भाजपा ने नया काम क्या किया है?

दिल्ली सरकार के सनातन बोर्ड पर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ चुनावी स्टंट है। इन्हें यह लग रहा है कि धीरे-धीरे इनसे सब चीजें छूट रही हैं। इसलिए यह इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।

बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा से अरविंद केजरीवाल चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने कांग्रेस से संदीप दीक्षित और भाजपा से प्रवेश वर्मा चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service