N1Live Entertainment शॉर्ट फिल्म ‘इकोज ऑफ अस’ में आखिर क्यों यूलिया वंतूर को चुना? निर्देशक जो राजन ने किया खुलासा
Entertainment

शॉर्ट फिल्म ‘इकोज ऑफ अस’ में आखिर क्यों यूलिया वंतूर को चुना? निर्देशक जो राजन ने किया खुलासा

Why did you choose Yulia Vantur in the short film 'Echoes of Us'? Director Joe Rajan reveals

निर्देशक जो राजन अपनी आने वाली शॉर्ट फिल्म ‘इकोज ऑफ अस’ की तैयारियों में काफी व्यस्त हैं। इस शॉर्ट फिल्म से एक्ट्रेस और सिंगर यूलिया वंतूर अपना एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में उनका किरदार काफी अहम है।

जो राजन ने बताया कि उन्होंने आखिर क्यों अपनी शॉर्ट फिल्म के लिए यूलिया वंतूर को चुना। साथ ही उनके साथ काम करने का अनुभव भी साझा किया। उन्होंने कहा कि यूलिया बहुत टैलेंटेड हैं और उन्होंने अपनी भूमिका को बहुत अच्छी तरह निभाया है। उनके साथ काम करना शानदार अनुभव रहा।

जो राजन ने यूलिया वंतूर के बारे में बात करते हुए कहा, “जब यूलिया ने मेरी शॉर्ट फिल्म के लिए ‘हां’ कहा, तो वह इस प्रोजेक्ट में एक सच्चाई और गहराई ले आईं, जिससे पूरी फिल्म और भी बेहतर बन गई। वह काफी प्रोफेशनल हैं, उन्हें नई चीजें सीखना बेहद पसंद है और कुछ नया करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “शुरुआत से ही मुझे लगा कि यह किरदार यूलिया के लिए बिल्कुल सही है। उनके अंदर वो भावनात्मक गहराई और सुंदरता है जो इस किरदार को चाहिए थी।”

निर्देशक ने कहा, “यूलिया का यह डेब्यू सिर्फ एक्टिंग के लिए नहीं, बल्कि उनके रचनात्मक सफर शुरू करने का भी है। उन्होंने अपनी सिंगिंग की समझ, स्टेज पर काम करने का अनुभव और अपनी संस्कृति की खासियत भी इस किरदार में झलकाई है।”

जो राजन ने आगे कहा कि यूलिया ने अपने किरदार को इतने सच्चे और असली तरीके से निभाया कि ऐसा अभिनय तो कई बार अनुभवी कलाकार भी नहीं कर पाते।

जो राजन ने आगे कहा, “यूलिया ने हमें अपने अभिनय से हैरान कर दिया। उनके अंदर भावनाओं को समझने की गहराई है। वह छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देती हैं और डायरेक्शन को खुले दिल से अपनाती हैं। फिल्म के दौरान उन्हें आगे बढ़ते देखना बहुत अच्छा लगा। मुझे लगता है कि यह सिर्फ शुरुआत है, और उनका फिल्मी सफर लंबा और प्रेरणादायक होगा।”

इस फिल्म में यूलिया वंतूर के साथ दीपक तिजोरी और स्पेन की एक्ट्रेस एलेसांद्रा व्हेलन मेरिडिज भी नजर आएंगी।

Exit mobile version