July 9, 2025
National

बिहार में ‘बंद’ का व्यापक असर: ट्रेन-हाईवे जाम, राहुल-तेजस्वी भी होंगे आंदोलन में शामिल

Widespread impact of ‘bandh’ in Bihar: trains and highways jammed, Rahul-Tejaswi will also join the movement

बिहार में महागठबंधन की हड़ताल का सुबह-सुबह ही व्यापक असर दिखाई दे रहा है। बुधवार को राज्य के अलग-अलग इलाकों में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने वाहनों के चक्का जाम कर दिए। कई जगह ट्रेनों को भी रोक दिया गया तो कुछ जगह हाईवे बंद कर दिए गए। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद के नेता तेजस्वी यादव भी ‘बंद’ में हिस्सा लेंगे, जिससे बिहार में हंगामा और बढ़ने की संभावना है।

बिहार में कई दिनों से मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण पर सियासी हंगामा मचा है। विपक्षी दलों का आरोप है कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के जरिए दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों और गरीब-मजदूरों के वोट काटने की साजिश की जा रही है। विपक्ष ने इसे ‘वोटबंदी’ बताते हुए विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है।

‘बिहार बंद’ में कांग्रेस और राजद के अलावा महागठबंधन में शामिल अन्य दल हिस्सा ले रहे हैं। ‘बंद’ के दौरान चुनाव आयोग के फैसले का विरोध किया जा रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को पटना में आंदोलन का नेतृत्व करेंगे।

तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “बिहार बंद और चक्काजाम में शामिल होइए और लोकतंत्र को बचाइए। गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को वोटर लिस्ट से बाहर करने की चुनाव आयोग और भाजपा की साजिश को हम कामयाब नहीं होने देंगे। आज नहीं जागे तो कल वोट देने का अधिकार भी छिन जाएगा।”

हालांकि राज्य के अलग-अलग इलाकों में बुधवार को सुबह-सुबह आंदोलन का असर दिखाई पड़ा है। भोजपुर के बिहिया में पूर्व विधायक दिनेश ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया। सैकड़ों समर्थकों ने श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर नारेबाजी की।

इसी तरह राजद कार्यकर्ताओं ने दरभंगा जंक्शन पर ‘नमो भारत’ ट्रेन का चक्का जाम कर दिया। राजद नेता प्रेमचंद्र उर्फ भोलू यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर पुनरीक्षण कार्य करवा रही है।

जहानाबाद में राजद की छात्र इकाई ने विरोध प्रदर्शन किया है। जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे और ट्रेन को रोक दिया। राजद समर्थकों ने जहानाबाद में रेलवे ट्रैक के अलावा नेशनल हाईवे- 83 को भी जाम कर दिया।

Leave feedback about this

  • Service