N1Live National वक्फ में दखलअंदाजी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे : तौकीर रजा
National

वक्फ में दखलअंदाजी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे : तौकीर रजा

Will not tolerate interference in Waqf at any cost: Tauqeer Raza

लखनऊ, 5 सितंबर । इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “वक्फ जमीन पर किसने कब्जा किया है, सरकार को ये बताना चाहिए।”

मौलाना तौकीर रजा ने कहा, “हिंदुस्तान के सबसे अमीर आदमी ने वक्फ की संपत्ति पर कब्जा किया है। वक्फ की संपत्ति पर कई सरकारी बिल्डिंग बनी हुई हैं। अगर सरकार को हमसे हमदर्दी है तो सबसे पहले उन्हें इन संपत्तियों को रिलीज करना चाहिए। ये जो बिल लाने की कोशिश की जा रही है। हम उसे जमीन के हिसाब से नही बल्कि शरीयत के हिसाब से देख रहे हैं। वक्फ में दखलअंदाजी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए हम किसी हद तक जा सकते हैं।”

उन्होंने दिल्ली में होने वाली मीटिंग के बारे में आईएएनएस को बताया। उन्होंने कहा, “हमारी अगली मीटिंग दिल्ली में होगी, लेकिन सरकार चाहे तो उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। सरकार को ये समझ लेना चाहिए कि हम अपने लोगों को कंट्रोल में रखते हैं। इसके बावजूद हम लोग हर तरह के जुल्म को बर्दाश्त कर रहे हैं।”

मौलाना तौकीर रजा ने कहा, “आपने अपने बच्चों को ट्रेनिंग दी कि मुस्लिम लड़कियों को लेकर आओ और उन्हें दो लाख रुपए मिलेंगे। जो बच्चा मुसलमान लड़की लेकर आएगा, उससे हिंदू बच्चियों का अधिकार छिन जाएगा और वह अपने घरों में ही बैठी रह जाएंगी।”

उन्होंने आगे कहा, “ये लोग हिंदुत्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सरकार को सीधे धमकी दे रहे हैं। वक्फ के कंट्रोल को अपने हाथों में लेने से साफ जाहिर है कि वह मुस्लिमों की माली हालत को खराब करना चाहते हैं। हम किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे।”

Exit mobile version