N1Live Entertainment विंटर कार्निवल 2026: पारंपरिक वेशभूषा और झांकियों ने सैलानियों का मन मोह लिया
Entertainment

विंटर कार्निवल 2026: पारंपरिक वेशभूषा और झांकियों ने सैलानियों का मन मोह लिया

Winter Carnival 2026: Traditional costumes and floats enthrall tourists

हिमाचल प्रदेश के मनाली में ‘विंटर कार्निवल 2026’ बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह आयोजन पांच दिनों तक चलेगा, जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मनाली में आयोजित यह कार्निवल का मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक धरोहर, परंपराओं और स्थानीय कला को बढ़ावा देना है।

वहां पर मौजूद कलाकारों और पर्यटकों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। जहां पर्यटकों ने पर्व की तारीफ की, तो कलाकारों ने अपनी पुरानी परंपराओं और स्वस्थ जीवनशैली पर जोर दिया। कलाकार ने कहा, “इस बार हमने विंटर ट्रेडिशनल फूड पर फोकस किया है। ये पुराने जमाने के व्यंजन हैं, जो हमारे बुजुर्ग खाते थे। आज जो भी यहां पर दिख रहा है, ये सब प्राकृतिक और हेल्दी फूड हैं। केमिकल युक्त चीजों से बचना चाहिए। अगर हम ऐसे भोजन अपनाए तो शरीर स्वस्थ रहेगा और दवाइयों की आदत नहीं पड़ेगी। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक आज मेडिसिन पर निर्भर हो गए हैं, लेकिन पुराने हेल्दी फूड से हम मजबूत रह सकते हैं।”

वहीं, दूसरे कलाकार ने अपनी सांस्कृतिक धरोहर को बचाने की अपील करते हुए कहा, “हम अपनी जाति और परंपरा के माध्यम से विलुप्त हो रही धरोहर को जीवंत कर रहे हैं। पहले के समय में पैसे की कमी होती थी, इसलिए खुद धागे बनाते थे, अनाज पिसवाने जाते थे। रस्स्यिां नहीं मिलती थीं तो घर पर तैयार करते थे। आज हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि इन परंपराओं को विलुप्त न होने दिया जाए। इन्हें आज भी जीवित रखें, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इनका महत्व समझ सकें।”

इसी के साथ ही उत्सव को लेकर पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

मथुरा वृंदावन से आए शुभम मित्तल ने कहा, “मैं यहां पर अपनी पत्नी के साथ घूमने आया हूं। सोचा था मनाली में बर्फ देखने को मिलेगी, लेकिन यहां पर तो कार्निवल देखकर बेहद खुशी हुई। मुझे पहले इसकी जानकारी नहीं थी। माल रोड पर लोग अलग ही उत्साह से भरे हैं। पारंपरिक ड्रेस में लोग नजर आ रहे हैं। यहां का फूड स्वादिष्ट है और लोग इतने मिलनसार हैं कि थोड़ी बात करने पर परिवार का हिस्सा जैसा लगता है। महिला मंडलों की झांकियां बहुत अच्छी हैं। इनमें नशे से दूर रहने और गलत चीजों से बचने की सलाह दी गई है।”

Exit mobile version