N1Live National भोपाल में महिला ने दो बेटियों के साथ आत्महत्या की, तीसरी बेटी की हालत गंभीर
National

भोपाल में महिला ने दो बेटियों के साथ आत्महत्या की, तीसरी बेटी की हालत गंभीर

Woman commits suicide along with two daughters in Bhopal, condition of third daughter critical

भोपाल 27 मार्च। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की। इसमें महिला और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई है जबकि तीसरी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है।

राजधानी के गुनगा थाना क्षेत्र के रोडिया गांव में रहने वाली संगीता यादव ने अपनी तीन बेटियों के साथ आत्महत्या की कोशिश की। इसमें संगीता और उसकी दो बेटियों आराध्या तथा सृष्टि की मौत हो गई। वहीं सबसे छोटी बेटी की हालत गंभीर है जिसका अस्पताल मे इलाज चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि संगीता अपने ससुराल वालों से परेशान थी। उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता था। इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है। वही जब संगीता ने आत्महत्या की, उस समय उसका पति रजत यादव घर पर नहीं था।

Exit mobile version