N1Live National झारखंड के पलामू जिले की महिलाओं ने की मोदी सरकार की योजनाओं की तारीफ
National

झारखंड के पलामू जिले की महिलाओं ने की मोदी सरकार की योजनाओं की तारीफ

Women of Palamu district of Jharkhand praised the schemes of Modi government.

पलामू, 2 नवंबर । झारखंड के पलामू जिले के डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र के चैनपुर की रहने वाली ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने मोदी सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की है। इन महिलाओं ने झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार बनने का दावा किया।

गांव की एक महिला का कहना है कि मोदी सरकार में हम लोगों को पेंशन, आवास, राशन के साथ-साथ तमाम सुविधाएं मिली है। हम लोगों के बच्चों को पैसा मिल रहा है। हम लोग झारखंड में मोदी की ही सरकार चाहते है। पहले हम लोग गरीबी की मार झेल रहे थे लेकिन पीएम मोदी ने हम लोगों की बुनियादी जरूरतों का ख्याल रखा। झारखंड में भाजपा सरकार बनना जन-जन की आवाज है।

वहीं गांव की एक और महिला का कहना है कि पहले नाली और रोड की व्यवस्था नहीं थी लेकिन मोदी सरकार की पहल पर बड़ा बदलाव आया है। हमारे गांव में रोड और नाले बन चुके है। पंचायत भवन बन गया है। पीएम मोदी ने हम लोगों को लखपति दीदी बनाने का काम किया है।

एक महिला ने कहा कि पहले हमारे मोहल्ले में बहुत ज्यादा गरीबी था लेकिन जब से पीएम मोदी सत्ता में आए है, हम लोगों के विकास के लिए तमाम बड़े कदम उठाए गए है। हम लोग केवल भाजपा को ही झारखंड विधानसभा चुनाव में वोट देंगे, क्योंकि पीएम मोदी ने हम लोगों के जीवन में खुशहाली लाने का काम किए है। हम चाहते हैं कि राज्य में भी इसी तरह की सुविधाएं हम लोगों को मिलें।

एक और महिला ने कहा कि हमारे बच्चों को पहले स्कूल में कोई सुविधा नहीं मिलती थी लेकिन अब मिलने लगी है। नाली से लेकर सड़क तक हमारे मोहल्ले में खराब हालत थी। लेकिन मोदी सरकार ने इन समस्याओं को खत्म करके हमें सम्मान पूर्वक जीने का हक दिया है। पीएम मोदी के कारण महिलाओं का बीमा हुआ है। साथ ही हमें पानी भी सुचारू रूप से मिलने लगा है।

Exit mobile version