November 25, 2024
National

रक्षाबंधन के दिन यूपी में सरकारी बसों में महिलाएं फ्री यात्रा कर सकेंगी : दयाशंकर सिंह

लखनऊ, 18 अगस्त । रक्षाबंधन के दिन उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों में महिलाएं फ्री में यात्रा कर सकेंगी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देश पर प्रत्येक वर्ष हम माताओं और बहनों को रक्षाबंधन पर फ्री बस सेवा मुहैया कराते हैं। गत वर्ष दो दिनों के लिए फ्री यात्रा की सुविधा दी गई थी।

उन्होंने कहा कि गत वर्ष कुछ जगहों पर दो दिनों तक रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया था। इस वर्ष एक ही दिन हर जगह रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस साल सरकार ने फैसला लिया है कि महिलाओं को एक दिन यानी 24 घंटे निशुल्क बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। रक्षाबंधन के दिन जहां हमारी माताएं, बहनें त्योहार मना रही होंगी, वहीं परिवार से दूर हमारे बस ड्राइवर, कंडक्टर अपनी ड्यूटी दे रहे होंगे। ऐसे में हम उन्हें प्रोत्साहन राशि देते हैं, यह इस साल भी दिया जाएगा।

परिवहन मंत्री ने बुलंदशहर की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो हादसा हुआ, उसमें दस लोग की मृत्यु हुई। इस घटना को लेकर सरकार प्रभावी कदम उठा रही है। पूरे मामले की जांच की जाएगी।

बता दें कि रक्षाबंधन को लेकर हरियाणा में भी भाजपा सरकार ने महिलाओं को तोहफा दिया है। सरकार ने बसों में महिलाओं की यात्रा एक दिन के लिए फ्री करने का निर्णय लिया है।

Leave feedback about this

  • Service