N1Live Sports महिला विश्व कप : श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, इंग्लैंड के खिलाफ टीम में बदलाव
Sports

महिला विश्व कप : श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, इंग्लैंड के खिलाफ टीम में बदलाव

Women's World Cup: Sri Lanka won the toss and elected to bowl, making changes to their squad against England

 

कोलंबो, श्रीलंका ने महिला विश्व कप 2025 के 12वें मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। गीली आउटफील्ड के चलते टॉस में कुछ देरी देखने को मिली। यह मुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम में जारी है।

श्रीलंका ने इस मुकाबले में एक बदलाव किया है। देवमी विहंगा को अचिनी कुलसुरिया के स्थान पर मौका दिया गया है। वहीं, इंग्लैंड की टीम पिछली प्लेइंग इलेवन के साथ ही इस मैच में उतरी है।

टॉस जीतने के बाद श्रीलंकाई कप्तान चामरी अथापथु ने कहा, “मैं अपनी गेंदबाजी यूनिट को लेकर बहुत आश्वस्त हूं। हमारे पास अच्छी और अनुभवी गेंदबाजी यूनिट है। स्पिन के लिए भी परिस्थितियां अच्छी हैं। अगर हम इंग्लैंड को 200-240 के स्कोर तक रोक सकें, तो अच्छा रहेगा।”

वहीं, इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर-ब्रंट ने कहा, “टॉस जीतकर मैं बल्लेबाजी ही चुनती। मैं इस फैसले से बेहद खुश हूं। उम्मीद है कि यह पिच अच्छी होगी।”

श्रीलंकाई टीम की कोशिश इस मुकाबले को अपने नाम करते हुए जीत का खाता खोलने की है। इस टीम ने भारत के विरुद्ध अपना पहला मैच डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 59 रन से गंवाया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अगला मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा। यह टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है।

दूसरी ओर, इंग्लैंड इस मुकाबले को अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरा है। इस टीम ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध अपना पहला मैच 10 विकेट से जीता था, जिसके बाद उसे बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट से जीत मिली। यह टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।

वनडे इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच कुल 20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें इंग्लैंड की महिला टीम ने 17 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि श्रीलंकाई टीम महज एक ही मैच जीत सकी। शेष दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन : हसीनी परेरा, चामरी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), देवमी विहंगा, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका रणवीरा।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन : टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैंब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ और लॉरेन बेल।

Exit mobile version