ग्रेटर नोएडा, 27 दिसंबर । यमुना प्राधिकरण लगातार भूमाफिया के कब्जे से जमीन को मुक्त करा रही है। मंगलवार को भी यमुना प्राधिकरण के ओएसडी ने भूमाफिया के खिलाफ अभियान चलाकर प्राधिकरण की 150 करोड़ रुपए की जमीन को कब्जा मुक्त कराया।
यमुना प्राधिकरण के मुताबिक यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण ने लगभग 1,50,000 वर्ग मीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया। इसकी मार्केट में कीमत करीब 150 करोड़ रुपये है।
कार्रवाई के दौरान यमुना प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, उप-जिलाधिकारी ज़ेवर अभय सिंह समेत परियोजना और भूलेख विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
भूमाफियाओं ने अवैध तरीके से प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा कर लिया था। यहां प्लाटिंग की जा रही थी। जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ तौर पर कहा था कि माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।