यमुनानगर, 9 जून एक व्यक्ति को उसके बेटे को कनाडा भेजने का झांसा देकर कथित तौर पर 26.50 लाख रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा।
रानीपुर कलां गांव के पिरथी सिंह की शिकायत पर संदीप और मंजू (बूटगढ़ गांव) तथा अन्य व्यक्तियों के खिलाफ यमुनानगर के बिलासपुर थाने में आईपीसी की धारा 406, 420, 506, 120-बी तथा इमीग्रेशन एक्ट की धारा 10, 24 के तहत मामला दर्ज किया गया है।