N1Live National युवा प्रतिभाओं की स्पोर्टिंग स्किल्स को महामंच देगी योगी सरकार
National

युवा प्रतिभाओं की स्पोर्टिंग स्किल्स को महामंच देगी योगी सरकार

Yogi government will give a great platform to the sporting skills of young talents

लखनऊ, 19 नवंबर । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ देशभर की युवा प्रतिभाओं की स्पोर्टिंग स्किल्स का जल्द ही साक्षात्कार करने जा रही है। योगी सरकार की ओर से 26 से 30 नवंबर के बीच 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी एथलेटिक्स अंडर-17 प्रतियोगिता-2024 का आयोजन होने जा रहा है, जो पूरे देश की युवा प्रतिभाओं के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा।

गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले खेलों के इस महाकुंभ में प्रतिभाग करने देशभर से प्रतिभावान खिलाड़ी आ रहे हैं। इस क्रम में मंगलवार को लोकभवन में इस खेल प्रतियोगिता से जुड़ी ट्रॉफी और खेलों के शुभंकर ‘सिंघा’ का अनावरण किया गया।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा, वित्त एवं गृह) दीपक कुमार ने बताया कि लखनऊ में होने वाली 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी एथलेटिक्स अंडर-17 प्रतियोगिता कई मायनों में विशिष्ट होगी। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी के विजन अनुसार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ‘स्पोर्ट्स फॉर स्कूल’ कार्यक्रम को भी शुरू किया गया है। साथ ही, प्रतिभावान खिलाड़ियों को उत्तम कोचिंग व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सीएसआर फंड के जरिए विदेशी एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है।

इन गेम्स में इंटरनेशनल लेवल के इक्विप्मेंट्स का इस्तेमाल होगा। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आने वाले प्रतिभागी खिलाड़ियों को ठहरने, भोजन और यातायात की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। उन्हें अतिथि भाव से देखते हुए उपहार भी दिया जाएगा और यूपी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा। कुल मिलाकर, यह आयोजन राज्य के खिलाड़ियों समेत देश के विभिन्न कोनों से आने वाले खिलाड़ियों के लिए एक अविस्मरणीय अवसर बनेगा।

सीएजीएफआई में पहले था ‘जिसका फील्ड उसका शील्ड’ यानी जो आयोजक होता था, वह विजेता होता था, मगर उत्तर प्रदेश में होने वाले आयोजन में पूर्ण पारदर्शिता और शुचिता के अनुसार गेम्स का आयोजन होगा।

दीपक कुमार के अनुसार, योग्यता के आधार पर विजेताओं का सम्मान होगा। राज्य के प्रतीक बारहसिंघा के आधार पर इन गेम्स का शुभंकर ‘सिंघा’ को बनाया गया है। दीपक कुमार ने बताया कि इन कार्यक्रमों में वेटरन प्लेयर्स द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। खेलों के अंतर्गत होने वाले विभिन्न इवेंट्स की यूट्यूब के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी।

Exit mobile version