N1Live National यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्‍तान जाने की जानकारी से उसके पिता ने किया इनकार
National

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्‍तान जाने की जानकारी से उसके पिता ने किया इनकार

YouTuber Jyoti Malhotra's father denies knowing about her going to Pakistan

हरियाणा के हिसार की 33 वर्षीय यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा के पिता ने बताया कि वह कुछ काम है ऐसा बोलकर चार- पांच दिनों के लिए दिल्‍ली जाने की बात कहकर जाती थी। उन्‍होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि वह पाकिस्‍तान कब गई।

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि रविवार की रात ज्योति को पुलिस लेकर घर आई थी और कुछ कपड़े लेकर यहां से गए।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान ज्‍योति के पिता ने बताया कि उन्‍हें नहीं मालूम था कि ज्योति क्या करती थी। उन्‍होंने कहा कि वह कभी भी आर्थिक रूप से घर में मदद नहीं करती थी, भाई के पेंशन से घर का गुजारा चलता है। हिसार से किसी अन्‍य के वीडियो बनाने में ज्‍योति की मदद करने के सवाल पर उन्‍होंने बताया कि हिसार का कोई भी व्यक्ति उसके साथ वीडियो बनाने में नहीं लगा हुआ था।

गौरतलब है कि हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हिसार पुलिस ने 17 मई को उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

पुलिस के मुत‍ाबिक, जांच में पता चला कि उसने 2023 में कमीशन एजेंटों के माध्यम से वीजा प्राप्त कर पाकिस्तान की यात्रा की थी। वहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसे हाल ही में भारत से निष्कासित किया गया है।

वहीं, यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। उनके इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। ज्योति का यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ लोकप्रिय है।

Exit mobile version