January 27, 2026
Entertainment General News

‘द 50’ में युविका चौधरी का आत्मविश्वास भरा आगाज, बोलीं-मैं प्रिंस की परछाई नहीं, अपनी पहचान के साथ उतरूंगी

Yuvika Chaudhary makes a confident debut in ‘The 50’, says, “I will enter with my own identity, not Prince’s shadow.”

रियलिटी टीवी की दुनिया में एक बड़ा शो ‘द 50’ की चर्चा जोरों पर है। इस शो में दर्शकों को एक तरफ जहां प्रिंस नरूला जैसे दिग्गज रियलिटी स्टार देखने को मिलेंगे, वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी और अभिनेत्री युविका चौधरी भी पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरने जा रही हैं। इस बार युविका सिर्फ ‘प्रिंस की पत्नी’ बनकर नहीं, बल्कि अपनी अलग पहचान और सोच के साथ दर्शकों के सामने आने को तैयार हैं।

आईएएनएस से बात करते हुए युविका चौधरी ने ‘द 50’ को अपने लिए खुद को साबित करने का एक बड़ा मौका बताया। उन्होंने कहा, ”मैं बेशक अपने पति प्रिंस नरूला के साथ रियलिटी शो में जा रही हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं किसी की परछाई हूं। कुछ मौकों पर प्रिंस का अनुभव मुझे सहारा देगा, लेकिन कई जगह मैं अपना खेल खुद खेलूंगी। यह शो हम दोनों के लिए एक साझा मंच जरूर है, लेकिन सोच और फैसलों में पूरी आजादी भी है।”

युविका ने कहा, ”शो के दौरान कई बार ऐसा होगा जब मेरे और प्रिंस के विचार बिल्कुल अलग होंगे। मतभेद होना किसी रिश्ते की कमजोरी नहीं, बल्कि उसकी सच्चाई है। यही फर्क दर्शकों को स्क्रीन पर भी दिखाई देगा। मेरी अलग राय और फैसले मुझे शो में एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में पेश करेंगे।”

अपने रिश्ते की बात करें तो युविका ने कहा कि प्रिंस और मैं एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं, लेकिन हम अपनी-अपनी जगह बहुत क्लीयर हैं। प्रिंस अपने फैसले खुद लेते हैं और मैं अपने। दोनों एक-दूसरे के निजी फैसलों में दखल नहीं देते। कई बार मैं प्रिंस की नहीं सुनती और प्रिंस मेरी नहीं सुनते, लेकिन यही आपसी समझ की सबसे बड़ी ताकत है।”

रियलिटी शो में दर्शक हर छोटी-बड़ी बात पर नजर रखते हैं। इस पर युविका ने कहा, ”अगर इंसान खुद जैसा है वैसा ही रहे, तो किसी तरह की छवि बनाने या संभालने की जरूरत नहीं होती। मैं अब अपनी जिंदगी के उस मुकाम पर हूं, जहां डर या झिझक की जगह नहीं है।”

युविका ने कहा, “‘द 50’ मेरे लिए एक सुनहरा अवसर है और मैं इसे आधे मन से नहीं जीना चाहती। मैं चाहती हूं कि दर्शक मुझे बिना किसी बनावट के देखें। खुद को रोकना या नकली व्यवहार करना इस मौके के साथ नाइंसाफी होगी। इसलिए मैं पूरी सच्चाई और ईमानदारी के साथ शो का हिस्सा बनना चाहती हूं।”

जब आईएएनएस ने उनसे पूछा कि शो के बाहर लोग उनके और प्रिंस के रिश्ते को कैसे समझेंगे, तो युविका ने कहा, ”जो कुछ स्क्रीन पर दिखेगा, वही हमारी असल जिंदगी की झलक होगी। मैं किसी तरह का दिखावा या भ्रम पैदा नहीं करना चाहती। मैं और प्रिंस दोनों अपने रिश्ते और सोच को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं और इसी सच्चाई के साथ दर्शकों के सामने आएंगे।”

‘द 50’ शो जल्द ही जियो हॉटस्टार और कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा।

Leave feedback about this

  • Service