N1Live Himachal हिमाचल प्रदेश में 15 से 17 जून तक येलो अलर्ट
Himachal Weather

हिमाचल प्रदेश में 15 से 17 जून तक येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश मानसून एवं मौसम विभाग ने 20 जून तक मानसून पहुंचने के संभावना जताई हैं। इससे पहले प्रदेश में दो दिन भारी बारिश व अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 15 जून से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश की संभावना है। 18 जून तक प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में बारिश जारी रहने की संभावना है। 16 व 17 जून को भारी बारिश व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 15 जून को भी अंधड़ चलने का अलर्ट जारी हुआ है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 15 से 18 जून तक मैदानी इलाकों, निचली व मध्य पहाड़ियों वाले भागों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। 16 और 17 जून को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला व सिरमौर जिले में भारी बारिश की संभावना है। इससे पानी, बिजली व संचार सेवाएं बाधित हो सकती हैं। भारी बारिश से भूस्खलन की भी संभावना है।

Exit mobile version