हमीरपुर, 12 जून अधिकारियों ने आज बताया कि हमीरपुर जिले के 10 गांवों में डायरिया के प्रकोप पर अब काबू पा लिया गया है हमीरपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि 31 मई से लंबलू, चमनेड़, गसोता, बफरीन और पंधेर ग्राम पंचायतों के 10 गांवों में यह बीमारी फैल गई थी और सभी 314 मरीज ठीक हो चुके हैं।
जल शक्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता अनूप ठाकुर ने बताया कि पेयजल योजनाओं, ट्रीटमेंट प्लांट और भंडारण टैंकों के स्रोतों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि अब तक 42 नमूने लिए गए हैं और 32 नमूनों की रिपोर्ट ठीक आई है। उन्होंने बताया कि 8 जून को लिए गए 10 नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है।