हरियाणा के लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने शुक्रवार को जिला लोक सम्पर्क एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों को शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।
मंत्री शुक्रवार को अंबाला शहर के पंचायत भवन में बैठक कर रहे थे। बैठक में 12 शिकायतें सूचीबद्ध की गई थीं, जिनमें से आठ का समाधान कर दिया गया, जबकि शेष चार शिकायतों पर निर्देश जारी कर अगली बैठक के लिए लंबित रखा गया।
अधिकारियों को शिकायतों के संबंध में अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया, जिला नगर आयुक्त सचिन गुप्ता सहित भाजपा के कई नेता मौजूद थे।
बैठक के दौरान बराड़ा निवासी गुरदीप सिंह ने आरोप लगाया कि तलहेड़ी रंगरान गांव के पूर्व सरपंच ने वाल्मीकि चौपाल के निर्माण में 4 लाख रुपए का गबन किया है। इस शिकायत पर मंत्री ने मामले की जांच कर गबन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि ग्राम सचिव भी गबन में शामिल है तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
डेयरी यूनियन अंबाला शहर के नितिन सभ्रवाल व अन्य सदस्यों ने खतौली में डेयरी कांप्लेक्स के अंदर गंदे पानी की निकासी का स्थाई समाधान न होने की शिकायत की, जिस पर नगर निगम के एमई राज कुमार ने मंत्री को बताया कि पानी की निकासी के स्थाई समाधान के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है तथा टेंडर प्रक्रिया चल रही है। यहां अस्थाई समाधान के तौर पर मोटर भी लगा दी गई है।
बकनौर गांव के जसबीर सिंह ने प्रदूषण संबंधी शिकायत रखते हुए बताया कि उनके घर के पास आबादी क्षेत्र में आटा चक्की व मिनी शैलर लगा दिया गया है, जिससे प्रदूषण व असुविधा हो रही है। शिकायत को अगली बैठक में निपटान के लिए लंबित रखा गया है।
अंबाला की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी मधु खोसला ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके घर के पास पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने फैक्ट्री लगा रखी है, जिसके कारण उनके घर की दीवार व पेंट खराब हो गया है। प्रार्थी के अनुरोध पर मंत्री ने समिति के दो गैर सरकारी सदस्यों को नगर निगम अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण कर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने भूमि विवाद मामलों में भी दिशा-निर्देश जारी किए। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने शिकायत निवारण समिति की बैठक में पहुंचे अन्य आवेदकों की शिकायतें भी सुनीं और शिकायतों को संबंधित विभागों को मार्क किया। उन्होंने शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के साथ-साथ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से जुड़े सभी कार्यों में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी पाए जाने पर संबंधित एजेंसी और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। ट्रिपल इंजन की सरकार राज्य के हर वर्ग के हित में काम कर रही है।