January 19, 2025
Uttar Pradesh

महाकुंभ 2025 की सुव्यवस्था देखकर दूर-दराज से आए श्रद्धालु प्रसन्न , प्रशासन को सराहा

Devotees who came from far and wide were happy to see the well-arranged arrangements of Mahakumbh 2025, praised the administration.

प्रयागराज, 19 जनवरी । संगम नगरी प्रयागराज में हिंदुओं के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन ‘महाकुंभ-2025’ का सफल आयोजन हो हो रहा है। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में प्रतिदिन अच्छी खासी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में देश-विदेश से आए करोड़ों लोगों ने इस भव्य और दिव्य धार्मिक आयोजन के लिए शासन और प्रशासन की तारीफ की।

‘महाकुंभ-2025’ के सातवें दिन रविवार की सुबह भी हाड़ कपां देने वाली ठंड में लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाते नजर आए। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं का कहना है कि सरकार द्वारा जिस तरीके से महाकुंभ की व्यवस्था की गई है, वह बहुत ही अच्छी है। यहां पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। सुरक्षा और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है। डिजिटल सुविधा पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से ऐसे-ऐसे ऐप बनाए गए हैं, जिनकी मदद से कहीं भी आसानी से पहुंचा जा सकता है और किसी भी चीज का पता किया जा सकता है।

महाकुंभ में मौजूद एक श्रद्धालु आनंद दुबे ने आईएएनएस को बताया, “मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि 144 साल बाद महाकुंभ में शामिल होने का मौका मिला। महाकुंभ में बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। हम लोग मुंबई से ट्रेन से आए हैं, आने में कोई परेशानी नहीं हुई। आरपीएफ और महाकुंभ में तैनात पुलिस कर्मचारी भी बहुत मदद कर रहे हैं। सबका बहुत समर्थन मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता का जो अभियान चलाया था, उसका विशेष ध्यान रखा गया है। मुझे सबसे अच्छी बात ये लगी कि हर 100 मीटर पर शौचालय बनाया गया है।”

एक अन्य श्रद्धालु मुकेश ने बताया कि “यह महाकुंभ की व्यवस्था देखकर हमें बहुत अच्छा लग रहा है। इस भव्य और दिव्य धार्मिक आयोजन में शामिल होकर हम सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। साफ-सफाई और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। कहीं भी कोई गंदगी नहीं दिखाई दे रही है। कुछ दूरी पर कूड़ेदान रखे गए हैं और शौचालय की व्यवस्था की गई है। घाटों पर भी स्नान करने में किसी को कोई दिक्कत नहीं हो रही है।”

Leave feedback about this

  • Service