January 19, 2025
National

‘आप’ का ऐलान, आरडब्ल्यूए में सुरक्षा गार्ड की तैनाती के लिए सरकार देगी फंड

AAP’s announcement, government will provide funds for deployment of security guards in RWAs

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने एक और घोषणा जनता के सामने रखी है। इसके मुताबिक, आम आदमी पार्टी सरकार बनने के बाद दिल्ली के सभी आरडब्ल्यूए में सुरक्षा गार्ड की तैनाती के लिए फंड मुहैया कराया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अपराध लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में दिल्लीवासियों की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हमारी सरकार बनने पर दिल्ली की सभी आरडब्ल्यूए को सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने के लिए सरकारी फंड दिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने और खासकर अमित शाह जी ने दिल्ली को ‘क्राइम कैपिटल’ बनाकर रख दिया है। इतने ज्यादा अपराध हो रहे हैं। खुलेआम चोरियां हो रही हैं। डकैती हो रही है। महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। जगह-जगह गैंगवॉर हो रही है। लोग बहुत ज्यादा डरे हुए हैं। लोग अपने आप को बहुत ज्यादा असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। भाजपा को और उनकी केंद्र सरकार को दिल्ली के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है। यह लोग तो दिल्ली वालों से नफरत करते हैं और इसी नफरत का नतीजा है कि आज 25 साल से भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की सत्ता में नहीं आ पाई है।

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग तो हमारे हैं। दिल्ली के 2 करोड़ लोग हमारा परिवार हैं। अगर दिल्ली में किसी को तकलीफ होती है तो केजरीवाल के दिल में दर्द होता है। मुझे तकलीफ होती है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो जितनी भी आरडब्ल्यूए हैं, उनको अपने-अपने इलाके में सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से उचित राशि दी जाएगी। इसके कुछ मापदंड बना लेंगे कि किस आरडब्ल्यूए को कितने सिक्योरिटी गार्ड का पैसा देना है। यह एरिया के हिसाब से होगा या नंबर ऑफ फैमिलीज के हिसाब से होगा। सरकार बनने के बाद लोगों को अपने-अपने इलाके के अंदर प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स नियुक्त करने के लिए एक मापदंड बना लेंगे, ताकि, वह सिक्योरिटी गार्ड्स लोगों को बेसिक सुरक्षा प्रदान कर सकें।

उन्होंने कहा कि वैसे तो पुलिस को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता और न ही हमारा मकसद पुलिस को रिप्लेस करने का है। लेकिन, इलाके के अंदर बेसिक सुरक्षा के लिए गार्ड होंगे ताकि कोई भी चोरी करके भागे तो उसे पकड़ा जा सके। कोई भी अनऑथराइज्ड लोग अंदर नहीं आ सकें। इन सब चीजों पर कंट्रोल करने के लिए जैसे हमने पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। अब कोई भी अपराध होता है तो उसे सीसीटीवी कैमरे से कंट्रोल करना आसान हो जाता है। अपराधी को पकड़ना आसान हो जाता है। ऐसे हम सिक्योरिटी गार्ड को आरडब्ल्यूए के जरिए पैसा देकर सिक्योरिटी गार्ड मुहैया करेंगे। यह भी हमारी एक गारंटी है।

Leave feedback about this

  • Service