January 13, 2025
Uttar Pradesh

महाकुंभ 2025 : दो हजार किलोमीटर की अनोखी यात्रा पर बुलेट से निकलीं महंत

Mahakumbh 2025: Mahant set out on a unique journey of two thousand kilometers by bullet

भदोही, 10 जनवरी (आईएएनएस)। द्वादश ज्योतिर्लिंग संगम क्षेत्र की महंत और ‘बुलेट रानी’ के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मांडा प्रयागराज कुंभ 2025 के प्रचार-प्रसार के लिए 2000 किलोमीटर की अनूठी बुलेट यात्रा पर निकली हैं। सनातन धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाने और कुंभ में स्नान के महत्व के बारे में लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य से वह 32 जिलों से बुलेट लेकर गुजरेंगी। उनकी यह यात्रा 14 जनवरी से शुरू होकर 20 जनवरी को प्रयागराज में समाप्त होगी।

उनकी इस यात्रा के दौरान अन्य बाइक सवार भी खुशी-खुशी जुड़ रहे हैं और लोगों में प्रयागराज आने के लिए प्रेरणा दे रहे हैं। लोगों को बताया जा रहा है कि वह प्रयागराज में आयोजित कुंभ में आकर स्नान करें और अपना जीवन पवित्र करें।

बुलेट रानी की यात्रा शुरुआत भदोही के सुंदरवन से हुई, जहां राजलक्ष्मी मांडा का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के मार्ग में वाराणसी, गाजीपुर, अयोध्या, लखनऊ, मथुरा, कानपुर और चित्रकूट जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। उनके साथ 35 लोगों की टीम भी इस यात्रा में हिस्सा ले रही है। हर जिले में स्थानीय लोगों द्वारा उनका अभिनंदन किया जा रहा है।

महंत राजलक्ष्मी ने बताया कि महाकुंभ में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह हमारे सनातन धर्म और संस्कृति का प्रतीक है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले उन्होंने कई यात्रा बुलेट से की है। जिसकी वजह से उन्हें बुलेट रानी के तौर पर भी जाना जाता है।

वह लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के उद्देश्य से बुलेट यात्रा पर निकली थीं। इस दौरान उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से भव्य महाकुंभ का आगाज हो रहा है। यूपी सरकार ने पूरी व्यवस्था कर ली है और तैयारियां अंतिम दौर में हैं। इस बीच देशभर से साधु-संतों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। यहां पर लोगों के ठहरने व स्नान करने के लिए उचित व्यवस्था की गई हैं। लोगों के ठहरने के लिए यूपी टूरिज्म द्वारा प्रयागराज को टेंट सिटी में तब्दील किया गया है। जहां पर बहुत ही कम दामों में लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।

Leave feedback about this

  • Service