N1Live Entertainment अभिषेक बच्चन संग नजर आईं आरती सिंह, साथ में पति दीपक चौहान भी
Entertainment

अभिषेक बच्चन संग नजर आईं आरती सिंह, साथ में पति दीपक चौहान भी

Aarti Singh was seen with Abhishek Bachchan, along with her husband Deepak Chauhan.

मशहूर हास्य अभिनेता कृष्णा अभिषेक की बहन और अभिनेत्री आरती सिंह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वे अक्सर फैंस के साथ जिंदगी के यादगार पलों को शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ मुलाकात की और इसकी कुछ झलक फैंस के साथ शेयर की।

अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में आरती प्लेग्राउंड में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि इसमें दोनों के साथ आरती के पति दीपक चौहान भी नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में यह मुलाकात बेहद गर्मजोशी और पारिवारिक अंदाज में नजर आ रही है।

वहीं, आरती ने भी इस मुलाकात पर खुशी जताते हुए लिखा, “आपके प्यार और अपनापन के लिए दिल से धन्यवाद। आप अपनी विरासत को बहुत ही गरिमा और खूबसूरती के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। आप खुद भी एक बेहद शानदार और सुलझे हुए इंसान हैं। भगवान आपको हमेशा खुश और सुरक्षित रखे।”

अभिषेक बच्चन अमिताभ और जया बच्चन के बेटे हैं, और वे अपनी फिल्मों के अलावा व्यक्तिगत जीवन में भी संतुलित और सकारात्मक छवि रखते हैं। वहीं, आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक का परिवार पहले से ही बॉलीवुड से जुड़ा हुआ है। आरती ने कई टीवी सीरियल और रियलिटी शो में काम किया है, जैसे बिग बॉस। उनकी शादी पिछले साल हुई थी, और वे अब खुशहाल वैवाहिक जीवन जी रही हैं।

अभिनेत्री आरती सिंह ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में टीवी सीरियल ‘मायका’ से की थी। इसके बाद वह ‘गृहस्थी’, ‘परिचय’, और ‘वारिस’ जैसे कई टीवी शो में नजर आई थीं। अभिनेत्री ने भले ही टीवी शो में काम किया हो, लेकिन उन्हें असल पहचान ‘बिग बॉस 13’ ने दिलाई थी। इसमें आरती चौथी रनर-अप रही थीं। वहीं, शो के दौरान उन्होंने खुलासा करते हुए बताया था कि काम न मिलने के कारण वह 2 साल डिप्रेशन में थीं।

Exit mobile version