N1Live Entertainment विशाल भारद्वाज की फिल्में अपने आप में एक्टिंग क्लास जैसी होती है : तृप्ति डिमरी
Entertainment

विशाल भारद्वाज की फिल्में अपने आप में एक्टिंग क्लास जैसी होती है : तृप्ति डिमरी

Vishal Bhardwaj's films are an acting class in themselves: Tripti Dimri

अभिनेत्री तृप्ति डिमरी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओ’ रोमियो’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्मों में हमेशा कुछ खास होता है। वास्तव में उनकी फिल्में एक्टिंग क्लास जैसी होती हैं, जिनमें काफी कुछ सीखने को मिलता है।

बुधवार को ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अभिनेत्री ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म खास होती है। तृप्ति ने अपने किरदार अफ्शा को भावनात्मक रूप से बहुत गहरा बताया और शूटिंग के दौरान टीम से मिले सहयोग की सराहना की।

तृप्ति ने कहा, “यह अनुभव बहुत शानदार था, लेकिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण भी। अच्छी बात यह रही कि विशाल सर और शाहिद हर समय मेरे साथ थे। शाहिद बेहद सपोर्टिव को-एक्टर हैं। अविनाश तिवारी भी हमेशा मदद के लिए मौजूद रहे। फिल्म में मेरे जितने भी सह-कलाकार थे, सभी ने बहुत सहयोग किया। सच कहूं तो उनके बिना शायद मैं यह रोल निभा ही नहीं पाती।”

तृप्ति ने बताया कि उन्होंने अपने किरदार को बेहतर ढंग से समझने के लिए एक्टिंग वर्कशॉप्स भी कीं। उन्होंने अतुल मोंगे की तारीफ करते हुए कहा, “मैंने अतुल मोंगे सर के साथ एक्टिंग वर्कशॉप की। वह वाकई कमाल के हैं। आप उनके वर्कशॉप में यह सोचकर जाते हैं कि एक्टिंग सीखेंगे, लेकिन वहां से आप अपने बारे में और जिंदगी के बारे में बहुत कुछ सीखकर लौटते हैं। उनकी मदद से मैं अपने किरदार की गहराई को समझ पाई। यह सफर बहुत खूबसूरत रहा और जब फिल्म विशाल भारद्वाज की हो, तो वह हर रोज नए-नए चैलेंज देते रहते हैं। हर एक्टर को यह अनुभव जरूर लेना चाहिए।”

‘ओ’ रोमियो’ में तृप्ति डिमरी ‘अफ्शा’ के किरदार के जरिए फिल्म की भावनात्मक कहानी को आगे बढ़ाती नजर आएंगी। शाहिद कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री और इंटेंस अभिनय दर्शकों के लिए बड़ा आकर्षण होगा।

फिल्म में तृप्ति डिमरी के साथ अभिनेता शाहिद कपूर, नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, दिशा पटानी, अरुणा ईरानी, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया और फरीदा जलाल जैसे कलाकार नजर आएंगे। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी यह फिल्म 13 फरवरी को वैलेंटाइन वीक के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version