N1Live Uttar Pradesh महाकुंभ पहुंचीं अभिनेत्री ईशा गुप्ता, लगाई आस्था की डुबकी
Uttar Pradesh

महाकुंभ पहुंचीं अभिनेत्री ईशा गुप्ता, लगाई आस्था की डुबकी

Actress Esha Gupta reached Mahakumbh, took a dip of faith

प्रयागराज, 7 फरवरी । प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में फिल्म जगत के तमाम सितारे आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ पहुंचने वाले सितारों की सूची में अभिनेत्री ईशा गुप्ता का भी नाम शामिल हो चुका है। अभिनेत्री गुरुवार को महाकुंभ पहुंचीं। व्यवस्था को लेकर उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना भी की।

अभिनेत्री ने कहा, “ मुझे संगम आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां यूपी सरकार ने काफी अच्‍छी व्यवस्था की है। मैंने सोशल मीडिया पर एक रील देखी थी, जिसमें एक बुजुर्ग महिला खो गई थी। हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि यहां इतनी भीड़ होती है कि लोग यहां आकर खो जाते हैं। मगर सरकार ने इतनी अच्छी व्यवस्था की है कि जो खोए, वे फिर से अपने परिवार को मिल गए।”

अपनी मां के साथ महाकुंभ पहुंचीं अभिनेत्री ने व्यवस्था के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी की सराहना करते हुए युवाओं को खास संदेश भी दिया। उन्होंने कहा, “आप किसी भी धर्म से होंं, बस खुद को लेकर ईमानदार रहें। व‍िदेश से भी लोग यहां स्नान के लिए आ रहे हैं, तो आप भी आइए।”

वेब सीरीज ‘आश्रम’ फेम अभिनेत्री ईशा गुप्ता से जब पूछा गया कि फिल्मी हस्तियां भी महाकुंभ में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं तो क्या यह केवल एक ट्रेंड हैं? इस पर उन्होंने कहा, “ एक्टर्स का काम एक्टिंग करना है न कि दूसरों पर कमेंट करना। मैं यहां एक भारतीय व सनातनी की हैसियत से आई हूं, तो यही कहूंगी कि आप भी यहां आइए।”

अभिनेत्री ईशा गुप्ता से पहले पूनम पांडे, किटू गिडवानी, फिल्म निर्माता कबीर खान, कॉमेडियन-अभिनेता सुनील ग्रोवर, गायक-अभिनेता गुरु रंधावा, अविनाश तिवारी, अनुपम खेर, भाग्यश्री, रेमो डिसूजा, सिद्धार्थ निगम, प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, तनीषा मुखर्जी, ममता कुलकर्णी समेत कई मशहूर हस्तियां इस भव्य आध्यात्मिक समागम में भाग ले चुकी हैं।

Exit mobile version