N1Live Uttar Pradesh यूपी में पावर एवं सीमेंट प्लांट में निवेश की योजना पर कार्य कर रहा अदाणी समूह
Uttar Pradesh

यूपी में पावर एवं सीमेंट प्लांट में निवेश की योजना पर कार्य कर रहा अदाणी समूह

Adani Group working on investment plan in power and cement plant in UP

लखनऊ, 13 फरवरी । देश-दुनिया के अग्रणी उद्योग समूहों में एक और भारत के आर्थिक विकास में न‍िरंतर सकारात्मक व सक्रिय योगदान देने वाले अदाणी समूह के अदाणी पोर्ट्स एवं सेज लिमिटेड के एमडी करण अदाणी ने उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से उनके सरकारी आवास छह कालिदास मार्ग पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अदाणी समूह द्वारा उत्तर प्रदेश में क्रियाशील निवेश परियोजनाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में भावी निवेश योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

करण अदाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के बदले औद्योगिक परिवेश की सराहना की। करण अदाणी ने विभिन्न परियोजनाओं में प्रदेश सरकार द्वारा मिल रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्‍होंने कहा कि ट्रांसपेरेंट और प्रभावी प्रक्रियाओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश में निवेश की प्रक्रिया सरल हुई है।

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रदेश की आर्थिक विकास यात्रा में सहयात्री बनने के लिए अदाणी समूह का आभार व्यक्त करते हुए करण अदाणी का अभिनंदन किया। मंत्री नंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की बेहतरीन इन्वेस्टमेंट पॉलिसी, इंडस्ट्री फ्रेंडली इकोसिस्टम एवं वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर ने निवेशकों का रुझान प्रदेश की ओर आकर्षित किया है। इन निवेशकों में अदाणी समूह की सहभागिता बेहद महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय है। डिफेंंस कॉरिडोर एवं गंगा एक्सप्रेसवे जैसी वृहद परियोजनाओं में अदाणी समूह की भागीदारी से प्रदेश के आर्थिक विकास को एक नई रफ्तार मिली है। इसके साथ ही बड़े पैमाने पर रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं।

मंत्री नंदी ने कहा कि आगामी समय में अदाणी ग्रुप द्वारा पावर प्लांट एवं सीमेंट प्लांट के साथ ही अन्य प्रमुख क्षेत्रों में निवेश की भावी योजनाओं से उत्तर प्रदेश की आर्थिक संरचना को एक नई मजबूती मिलेगी। इस दिशा में सार्थक, ठोस एवं प्रभावी परिचर्चा हुई। मंत्री नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुमूल्य मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भारत का ग्रोथ इंजन बन कर उभरा है। इसी का परिणाम है कि वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने की दिशा में उत्तर प्रदेश निरंतर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Exit mobile version