N1Live National मतुआ समुदाय की नागरिकता बचाने के लिए अधीर रंजन चौधरी ने गृह मंत्री को लिखा पत्र
National

मतुआ समुदाय की नागरिकता बचाने के लिए अधीर रंजन चौधरी ने गृह मंत्री को लिखा पत्र

Adhir Ranjan Chowdhury writes to Home Minister to save Matua community's citizenship

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यसमिति सदस्य अधीर रंजन चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल के मतुआ समुदाय की नागरिकता बचाने की गुहार लगाई है।

उन्होंने मांग की है कि समुदाय को कड़े दस्तावेजों की शर्त से छूट दी जाए और उनकी नागरिकता को तुरंत मान्यता दी जाए। ठाकुरनगर पहुंचे अधीर रंजन चौधरी ने अनशन पर बैठे मतुआ समुदाय के लोगों से मुलाकात की। समुदाय के लोग पिछले कई दिनों से अनशन पर हैं। चौधरी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी लड़ाई में कांग्रेस पूरी ताकत से साथ खड़ी है।

पत्र में उन्होंने लिखा कि मतुआ समुदाय दशकों पहले पूर्वी पाकिस्तान से धार्मिक उत्पीड़न के कारण भारत आया था। ये लोग आज देश का हिस्सा हैं और सालों से वोट डालते आए हैं, लेकिन अब नागरिकता साबित करने के लिए 25 साल पुराने दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, जो इनके लिए नामुमकिन है।

सीएए कानून का जिक्र करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार ने धार्मिक उत्पीड़न के शिकार लोगों के लिए अंतिम तारीख 2014 से बढ़ाकर 2024 कर दी है। ठीक उसी तरह मतुआ समुदाय के लिए भी मानवीय रुख अपनाया जाए। उन्होंने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले अध्यादेश लाने की मांग की, ताकि समुदाय की नागरिकता सुरक्षित हो और विधानसभा व लोकसभा चुनावों में उनका वोटिंग का हक बरकरार रहे।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो हजारों लोग अपने वोटिंग अधिकार से वंचित हो जाएंगे। यह समुदाय सालों से राज्य और केंद्र में अपने प्रतिनिधि चुनता आया है। अब इनका हक छिनना अन्याय होगा। कांग्रेस नेता ने साफ कहा कि मतुआ समुदाय की सम्मान, सुरक्षा और पूर्ण नागरिकता की लड़ाई में वे अंत तक साथ रहेंगे।

Exit mobile version