N1Live National अहमदाबाद : भारतीय सेना के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा, शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
National

अहमदाबाद : भारतीय सेना के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा, शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

Ahmedabad: Tiranga Yatra taken out in honor of Indian Army, Chief Minister Bhupendra Patel participated

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। शनिवार को गुजरात के घटलोडिया में तिरंगा यात्रा आयोजित की गई। इस यात्रा में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी शामिल हुए। हाथ में मुख्यमंत्री ने तिरंगा झंडा थामा था। वहीं, उनके पीछे बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

तिरंगा यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है, और इसे मनाने के लिए मेरे विधानसभा क्षेत्र घटलोडिया में आयोजित तिरंगा यात्रा में स्थानीय निवासियों के साथ भाग लेने का अवसर देशभक्ति की चेतना को जगाने का एक बड़ा अवसर था।“

दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, “इस यात्रा में लापकामन, लीलापुर, खोडियार एवं आसपास के गांवों के सैकड़ों युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने आतंकवाद के विरुद्ध “जीरो टॉलरेंस” की नीति के साथ अद्भुत पराक्रम का प्रदर्शन कर पूरे विश्व में तिरंगे की शान बढ़ाई है। यह तिरंगा यात्रा देश को एकजुट करेगी, नागरिकों में “राष्ट्रहित सर्वप्रथम” की भावना पैदा करेगी तथा सेना का मनोबल बढ़ाएगी। जय हिंद।“

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में रोष था। पीएम मोदी ने इस आतंकी हमले के बाद स्पष्ट कर दिया था कि आतंकियों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा दी जाएगी। भारत ने आतंकियों की फैक्ट्री का सफाया करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया।

इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया। हमले में कुख्यात 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तानी सेना ने भारत पर हमला करने की कोशिश की। बॉर्डर से सटे शहरों पर ड्रोन और मिसाइल दागे गए। लेकिन, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। भारत-पाक के डीजीएमओ ने सीजफायर का ऐलान किया जिसके बाद से बॉर्डर पर शांति है।

Exit mobile version