N1Live Rajasthan अजमेर: ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स पर पेश की गई पूर्व सीएम अशोक गहलोत की चादर, पढ़ा गया भाईचारे का संदेश
Rajasthan

अजमेर: ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स पर पेश की गई पूर्व सीएम अशोक गहलोत की चादर, पढ़ा गया भाईचारे का संदेश

Ajmer: Chadar of former CM Ashok Gehlot presented on the 813th Urs of Khwaja Garib Nawaz, message of brotherhood read.

अजमेर, 9 जनवरी । राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स पर भेजी गई चादर राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. खानु खान बुधवाली और कई कांग्रेसी नेताओं ने अजमेर दरगाह में पेश की। दरगाह में चादर पेश कर देश और राज्य में अमन चैन, शांति और भाईचारा बना रहे इसे लेकर दुआ की गई।

पूर्व आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य और देश के लोगों को ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स उसकी बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। अल्लाह से दुआ करते हैं कि हमारे देश-प्रदेश में सुख शांति कायम रहे, समृद्धि हो और देश और प्रदेश दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की करे।

उन्होंने आगे कहा कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने हर गरीब की, गरीब को गणेश मान कर सेवाएं की हैं। आज भी तीन बार मुख्यमंत्री रहने के बाद भी उनका प्रयास रहा है कि हमारा प्रदेश राजस्थान तरक्की करे और सभी धर्मों के सभी जातियों के लोग मिलकर रहें। यही उनका संदेश हम सबको देने के लिए आए हैं।

राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. खानु खान बुधवाली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स पर हिंदुस्तान के और हिंदुस्तान के बाहर से आने वाले तमाम जायरीनों और देश में रहने वाले हर मजहब के लोगों को पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पैगाम दिया है।

पूर्व सीएम ने पैगाम दिया है कि हिंदुस्तान की सरजमीं पर, गरीब नवाज की धरती पर जो रह रहे हैं वो अमन चैन, भाईचारे और खुशहाली से रहें। हिंदुस्तान गंगा-जमुनी तहज़ीब का देश है। शहर में एक तरफ ब्रह्मा मंदिर है और दूसरी तरफ गरीब नवाज का दरबार है। इस दरबार में आने वाला हर मज़हब का व्यक्ति यही चाहता है कि हमारा मुल्क आगे बढ़े, प्रगति की तरफ रहे, हम भाईचारे से रहें।

उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान के 100 प्रतिशत लोग यही चाहते हैं कि हमारे मुल्क में एकता भाईचारा बना रहे, अमन चैन बना रहे और खुशहाली बनी रहे।

Exit mobile version