N1Live National मंत्रालय के पांचवे मंजिल से बुजुर्ग ने की आत्महत्या की कोशिश, दमकलकर्मियों ने रोका
National

मंत्रालय के पांचवे मंजिल से बुजुर्ग ने की आत्महत्या की कोशिश, दमकलकर्मियों ने रोका

An elderly man tried to commit suicide from the fifth floor of the ministry, but was stopped by firefighters.

मुंबई, 10 जुलाई। महाराष्ट्र से एक हैरान करने वाला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग ने सरकारी कार्यों में आ रही विलंबता से त्रस्त होकर न महज जान देने की धमकी दी, बल्कि वो जान देने के लिए बिल्डिंग के ऊपर भी चढ़ गया। इसके बाद अधिकारियों ने उसे जैसे-तैसे समझा बुझाकर नीचे उतारा। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लिया।

दरअसल, सतारा निवासी अरविंद पाटिल नाम का बुजुर्ग कई दिनों से गड्ढों और पेड़ों की कटाई की जांच की मांग को लेकर मंत्रालय के चक्कर काट रहा था, लेकिन उसकी सुनी नहीं जा रही थी। इससे दुखी होकर उसने दोपहर करीब तीन बजे दक्षिण मुंबई में सचिवालय की एनेक्सी बिल्डिंग की खिड़की के पास जाकर अपनी जान देने की धमकी दी।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उसे समझाया कि तुम ऐसा मत करो। मामले की सूचना मिलने पर दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसे ऐसा करने से रोका गया। उसे रोकने के लिए जमीन पर जाल भी बिछाया गया था। इसके बाद अधिकारी उसे फौरन काउंसलिंग के लिए ले गए।

Exit mobile version