N1Live Entertainment भक्ति में लीन हुईं अनन्या पांडे, शिवलिंग के सामने हाथ जोड़े आईं नजर
Entertainment General News

भक्ति में लीन हुईं अनन्या पांडे, शिवलिंग के सामने हाथ जोड़े आईं नजर

Ananya Pandey immersed in devotion, was seen with folded hands in front of Shivling.

अभिनेत्री अनन्या पांडे अक्सर अपनी फिल्मों और स्टाइलिश अंदाज के लिए सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी आध्यात्मिक यात्रा से फैंस को चौंका दिया है। हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है।

दरअसल, हाल ही में अभिनेत्री शिव मंदिर के दर्शन करने गई थीं। उन्होंने वहां पर बिताए पलों को कैमरे में कैद कर इंस्टाग्राम पर शेयर किया। पहली तस्वीर में अनन्या शिवलिंग के सामने हाथ जोड़कर बैठी नजर आ रही हैं। वे पूरी श्रद्धा-भाव के साथ महादेव की पूजा करती नजर आईं।

इसी के साथ ही दूसरी तस्वीर में अभिनेत्री गौशाला में गाय को चारा खिलाती हुई दिखाई दे रही हैं। गायों के प्रति अभिनेत्री का यह स्नेह और सेवा भाव देखकर फैंस काफी प्रभावित दिख रहे हैं। अभिनेत्री ने पोस्ट कर लिखा, “ऊं नमः पार्वती पतये हर हर महादेव।”

अभिनेत्री सिनेमा जगत में खास पहचान रखती हैं। उनकी यह पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रही है। वे कमेंट सेक्शन में अनन्या की तारीफ कर रहे हैं।

अभिनेत्री हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आई थीं। समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित फिल्म धर्मा प्रोडक्शन और नमः पिक्चर्स के बैनर तले रिलीज की गई थी। फिल्म को करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता और किशोर अरोड़ा ने मिलकर प्रोड्यूस किया था।

इस फिल्म में कार्तिक और अनन्या के साथ नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में नजर आए थे। फिल्म को क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया गया था।

इसके अलावा, अभिनेत्री लक्ष्य लालवानी के साथ फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ में नजर आएंगी। यह फिल्म भी एक रोमांटिक ड्रामा होगी। इसका निर्देशन विवेक सोनी कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ और ‘आप जैसा कोई’ जैसी फिल्में बनाई हैं। ये दोनों ही फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई थीं। वहीं, ‘चांद मेरा दिल’ के निर्माता करण जौहर हैं। यह कहानी फ्रेश, यंग और भावनाओं से भरपूर है।

Exit mobile version