नगर निगम, यमुनानगर-जगाधरी (एमसीवाईजे) की एक टीम ने आज यमुनानगर के वर्कशॉप रोड पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान टीम ने मीरा बाई मार्केट में दुकानों के आगे बने चबूतरों/अतिरिक्त निर्माणों को ढहा दिया। टीम ने खुले में कूड़ा फेंकने पर तीन दुकानदारों के चालान भी काटे।
जानकारी के अनुसार, नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी के निर्देश पर मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन के नेतृत्व में एक टीम ने यमुनानगर में वर्कशॉप रोड पर परशुराम चौक के पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया।
नगर निगम की टीम को देखते ही कई व्यापारियों ने सड़क पर रखा सामान खुद ही अपनी दुकानों के अंदर कर लिया।नगर निगम की टीम ने वार्ड नंबर 16 और 20 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया।
अभियान के दौरान, नगर निगम की टीम ने एक दुकानदार को खुले में कूड़ा डालते हुए पकड़ा और मौके पर ही उसका चालान काटा। इसके अलावा, टीम ने दो अन्य दुकानदारों के भी खुले में कूड़ा फेंकने पर चालान काटे।
अनिल नैन ने कहा, “नगर निगम उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है, जो सड़कों पर अतिक्रमण करते हैं और जो खुले में कचरा फेंकते हैं।”