N1Live National पश्चिम बंगाल में अस्पताल की सुरक्षा के लिए 30 सिक्योरिटी गार्ड की मंजूरी
National

पश्चिम बंगाल में अस्पताल की सुरक्षा के लिए 30 सिक्योरिटी गार्ड की मंजूरी

Approval of 30 security guards for hospital security in West Bengal

कूचबिहार, 14 अगस्त । पश्चिम बंगाल के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या के मामले ने देशभर के डॉक्टरों को आक्रोशित करके रख दिया है। डॉक्टर विरोध करके प्रदर्शन कर इस घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच सरकार अस्‍पतालों में सि‍क्‍योर‍िटी गार्डों की संख्‍या बढ़ाने के लि‍ए कदम उठा रही है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कहा है क‍ि अगर रविवार तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी जाएगी। इसके अलावा, डॉक्टरों के समूह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है।

इन सब घटनाओं के बीच कूचबिहार स्थित माजन मेडिकल कॉलेज के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने 30 सिक्योरिटी गार्ड की मंजूरी दी है। इस मेडिकल कॉलेज को 87 सुरक्षाकर्मियों की दरकार है। वर्तमान में इस मेडिकल कॉलेज में 57 सिक्योरिटी गार्ड हैं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी है। इस मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के विरोध में देशभर के डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का दो टूक कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।

उधर, इस घटना की वजह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी तीखे विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version