April 27, 2024
National

जमुई से अरुण भारती होंगे एनडीए के प्रत्याशी, चिराग पासवान ने दिया सिंबल

पटना, 27 मार्च । लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने बुधवार को जमुई लोकसभा सीट से अरुण भारती को चुनावी सिंबल दे दिया। पहले से ही जमुई से भारती को लोजपा (रामविलास) की ओर से टिकट दिए जाने की चर्चा थी।

भारती चिराग पासवान के बहनोई हैं। भारती ने चिराग पासवान का आभार जताया है।

उन्होंने कहा, “हमारे नेता एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा मुझे जमुई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए पार्टी का सिंबल प्रदान किया गया है। मैं पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मैं पापा जी द्वारा दिखाए गये पद चिह्नों पर आगे बढूंगा और चिराग जी के नेतृत्व में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लिए अबकी 400 पार के लिए अपना योगदान दूंगा। जमुई के विकास लिए मैं हमेशा तत्पर हूं। मुझे पूर्ण भरोसा है कि जमुई लोकसभा की जनता मुझे अपना आशीर्वाद देगी।”

जमुई लोकसभा सीट से चिराग पासवान खुद सांसद हैं। इस चुनाव में पासवान ने हाजीपुर से चुनाव लड़ने कि घोषणा की है।

एनडीए में शामिल लोजपा (रामविलास) के खाते जमुई, हाजीपुर, खगड़िया, समस्तीपुर और वैशाली सीट आयी है।

Leave feedback about this

  • Service