N1Live National केदारनाथ से आशा नौटियाल ने दर्ज की जीत, कहा- केदारनाथ के विकास के लिए समर्पित होगा कार्यकाल
National

केदारनाथ से आशा नौटियाल ने दर्ज की जीत, कहा- केदारनाथ के विकास के लिए समर्पित होगा कार्यकाल

Asha Nautiyal registers victory from Kedarnath, says tenure will be dedicated to the development of Kedarnath

केदारनाथ, 23 नवंबर । उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम भारतीय चुनाव आयोग ने 23 नवंबर को जारी कर दिए हैं।

इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को जीत मिली है। भाजपा प्रत्याशी को कुल 23,814 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 18,192 वोट मिले। आशा नौटियाल ने 5,622 वोटों से जीत हासिल की है। इस सीट पर नोटा को 834 वोट मिले।

केदारनाथ विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने के बाद आशा नौटियाल ने कहा है कि विकास के मुद्दों पर हम लोगों ने चुनाव लड़ा है। इस चुनाव में विपक्ष सिर्फ लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहा था। विपक्ष कभी भी जनता के हित की बात करते हुए नजर नहीं आया। जबकि भाजपा ने सिर्फ विकास की बात की है। मैं सभी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को तहे दिल से धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने विकास के मुद्दे पर भाजपा को जीत दिलाने में भूमिका निभाई है।

उन्होंने आगे कहा, “केदारनाथ विधानसभा और केदारनाथ में विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में लगातार काम किया जा रहा है। भाजपा के विकास कार्यों पर जनता ने अपनी मुहर लगाई है।”

आशा नौटियाल के पास अब दो साल का वक्त है जिसमें उनको चुनाव के दौरान उठाए गए मुद्दों को धरातल पर लाने की चुनौती है। इस पर आशा नौटियाल ने कहा है कि मुझसे पहले यहां पर पूर्व में जो भाजपा की विधायक थीं, उन्होंने केदारनाथ विधानसभा में काफी विकास के कार्य किए। बचे हुए कार्यों को हम आगे लेकर जाएंगे। केदारनाथ यात्रा को बेहतर करने का काम करेंगे। युवाओं को रोजगार दिलाने का काम करेंगे। मुझे जितना समय मिला है, उसमें मेरा पूरा समय केदारनाथ के विकास के लिए समर्पित होगा।

बता दें कि शनिवार सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई थी और 13 राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी को 5,622 मतों से जीत हासिल हुई है।

Exit mobile version