N1Live Haryana जींद जिले में डेंगू के 58 मामले सामने आने के बाद जागरूकता अभियान तेज
Haryana

जींद जिले में डेंगू के 58 मामले सामने आने के बाद जागरूकता अभियान तेज

Awareness campaign intensified after 58 cases of dengue were reported in Jind district.

जींद जिले में डेंगू व मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आज जींद शहर के कई मोहल्लों में जागरूकता अभियान चलाया तथा बुखार से पीड़ित 19 व्यक्तियों के रक्त के नमूने एकत्र किए।

जींद जिले में डेंगू के 58 और मलेरिया के चार मामले सामने आए हैं, जिनमें अकेले जींद शहर में डेंगू के 20 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आज हाउसिंग बोर्ड, सैनी मोहल्ला, रूप नगर, संत नगर और कई अन्य कॉलोनियों का दौरा किया। उन्होंने डेंगू और मलेरिया की जांच के लिए बुखार से पीड़ित 19 लोगों के रक्त के नमूने भी एकत्र किए।

स्वास्थ्य निरीक्षक राम मेहर वर्मा ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ. गोपाल गोयल के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीमों ने घर-घर जाकर सर्वे किया तथा लोगों से बातचीत कर मौजूदा मौसम में होने वाली बीमारियों की रोकथाम के बारे में उनकी जागरूकता जानी। उन्होंने कहा कि मौसम डेंगू व मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल है। इसलिए इनके प्रजनन को रोकने के लिए अपने आसपास सफाई रखने की जरूरत है। उन्होंने लोगों को गड्ढों, खाली टायरों व गमलों में गंदा पानी जमा न होने देने तथा पानी के बर्तनों को ढककर रखने की सलाह दी। वर्मा ने कहा कि डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया के अलावा डायरिया, हैजा व पीलिया जैसी बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए फूलदान, पशु-पक्षियों के लिए पानी के बर्तन व कूलर को सप्ताह में एक बार अवश्य सुखाएं।

स्वास्थ्य निरीक्षक ने कहा कि तेज बुखार के साथ ठंड लगना, हर दूसरे दिन कंपकंपी होना, उल्टी होना, गर्मी लगना, उल्टी-दस्त होना, शरीर में कमजोरी महसूस होना, ऐसे में व्यक्ति को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पास ले जाना चाहिए। मरीज को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पास ले जाना चाहिए और खून की जांच कराने के बाद ही इलाज कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि जागरूकता और अपने घर व आसपास साफ-सफाई रखकर ही बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है।

Exit mobile version