N1Live National बाबा सिद्दीकी हत्या मामला: आरोपी शिव कुमार गौतम ने पुलिस से कहा, ‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बेवकूफ बनाया’
National

बाबा सिद्दीकी हत्या मामला: आरोपी शिव कुमार गौतम ने पुलिस से कहा, ‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बेवकूफ बनाया’

Baba Siddiqui murder case: Accused Shiv Kumar Gautam told police, 'Lawrence Bishnoi gang fooled'

नई दिल्ली, 24 नवंबर । एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी शिव कुमार गौतम ने रविवार को बड़ा खुलासा किया है। गौतम ने पुलिस को बताया कि उसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बेवकूफ बनाया है।

रिपोर्ट के अनुसार, फरार आरोपी शुभम लोनकर ने हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी शिव कुमार गौतम को मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तस्वीर दिखाई थी। उसने दावा किया था कि बाबा सिद्दीकी का डॉन दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन है।

पुलिस अधिकारियों ने शूटर शिव कुमार गौतम से कहा कि उन्हें अब तक किसी भी मामले में बाबा सिद्दीकी और दाऊद का कनेक्शन नहीं मिला, तो वह हैरान रह गया। शिव कुमार गौतम ने कहा कि शुभम लोनकर ने उसे झूठी कहानी सुनाकर फंसाया और इस हत्या के लिए उकसाया।

धिकारियों ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मुख्य सदस्यों की यह आदत है कि वे इस तरह की झूठी कहानियां बताकर, कम पढ़े-लिखे या पहले जेल जा चुके लोगों को गुमराह करते हैं और अपना काम निकालते हैं।

बता दें कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मामले में 22 नवंबर को स्थानीय पुलिस ने नागपुर में एक और आरोपी सुमित दिनकर वाघ (26) को गिरफ्तार किया था। वह अकोला जिले के अकोट शहर का रहने वाला है।

सुमित पर आरोप है कि उसने कर्नाटक बैंक में गुजरात की पेटलाद शाखा के खाते का इस्तेमाल कर नरेश कुमार (गिरफ्तार आरोपी गुरनेल सिंह का भाई), रूपेश मोहोल और हरीश कुमार को पैसे ट्रांसफर किए थे। इसके अलावा, उसने सलमान वोरा के नाम पर खरीदे गए एक नए सिम कार्ड का उपयोग कर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी लेनदेन किया था।

यह लेनदेन वांछित आरोपी शुभम लोकर के निर्देश पर किया गया था, जो अकोट का उसका बचपन का दोस्त था। दोनों अकोट शहर के एक कॉलेज में साथ पढ़ते थे।

ज्ञात हो कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण की गई।

Exit mobile version