नई दिल्ली, 24 नवंबर । भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने रविवार को आईएएनएस से बात करते हुए महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे को लेकर अपनी बात रखी।
चुनावी राज्य में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर शाजिया इल्मी ने तंज कसते हुए कहा, “नाम बड़े और दर्शन छोटे। भारत जोड़ो यात्रा, भारत न्याय यात्रा और संविधान बचाओ यात्रा जैसी बड़ी बातें कीं, लेकिन नतीजा क्या रहा? कांग्रेस ने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र कभी कांग्रेस का गढ़ माना जाता था। जिस तरीके से उद्धव ठाकरे ने पांच साल पहले अपने सबसे पुराने एलायंस पार्टनर का हाथ छोड़ा, अपने पिता की विचारधारा और विरासत को छोड़ा, अब उसका नतीजा देखिए, वहां के लोगों ने दिल और जान से भाजपा को वोट दिया।”
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की “वामपंथी से भी अति वामपंथी” और अर्बन नक्सल वाली सोच है। “टुकड़े-टुकड़े गैंग” और भारत का मजाक उड़ाने की सोच का नतीजा यह हुआ कि राहुल गांधी पूरी तरह से लोगों के साथ डिस्कनेक्ट हो गए। जो इंसान पूरे देश में चल-चलकर यात्रा करता है और लोगों को जोड़ने की बात करता है, उसको देश की वास्तविकता का अंदाजा भी नहीं है।
भाजपा नेता ने कहा कि आरक्षण और संविधान को लेकर झूठ बोलना कांग्रेस की पुरानी आदत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोसते-कोसते देश और देशवासियों को बुरा-भला कहना शुरू कर देते हैं। यह दिखाता है कि उनके अंदर सूझबूझ का अभाव है।
राजनीति में युवाओं के आने को लेकर उन्होंने कहा कि राजनीति पहले सिर्फ कुछ ही परिवारों की एक तरह से जागीर मानी जाती थी, लेकिन अब ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें आ रहे हैं। वे अपने परिश्रम, सूझबूझ और समझ के चलते राजनीति में योगदान दे रहे हैं। विभिन्न पृष्ठभूमियों से आने वाले युवाओं को एक पार्टी में जगह मिलती है। वैसी ही पार्टियां आज चल सकती हैं।