N1Live National दिल्ली में ‘प्यारी दीदी योजना लागू’ करने पर बसवराज बोम्मई बोले, कर्नाटक की तरह वहां की भी अर्थव्यवस्था गिराना चाहती है कांग्रेस
National

दिल्ली में ‘प्यारी दीदी योजना लागू’ करने पर बसवराज बोम्मई बोले, कर्नाटक की तरह वहां की भी अर्थव्यवस्था गिराना चाहती है कांग्रेस

Basavaraj Bommai said on implementing 'Pyaari Didi Yojana' in Delhi, Congress wants to destroy the economy there too like Karnataka.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता बसवराज बोम्मई ने बुधवार को आईएएनएस से खास बात की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली चुनाव से पहले वहां पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार द्वारा ‘प्यारी दीदी योजना’ लागू करने की घोषणा पर प्रतिक्रिया दी।

बसवराज बोम्मई ने कहा, “कर्नाटक में महिलाओं की हालत बहुत खराब है। वो घूम नहीं सकती हैं। काम नहीं कर सकती हैं। बस कुछ फ्री बस पास और कुछ पैसे दिए गए हैं। लेकिन प्रदेश की अर्थव्यवस्था नीचे चली गई है। हमारी कमाई कम हो गई है। आम लोगों पर भारी बोझ पड़ रहा है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। ”

उन्होंने आगे कहा, “दूध, बिजली, पानी और जमीन के दाम बढ़ गए हैं। 40,000 करोड़ से ज्यादा का कर लगाया गया है। इसके कारण पूरी अर्थव्यवस्था नीचे गिर गई है। इससे महिलाओं की अर्थव्यवस्था कमजोर हुई है। अब वे लोग दिल्ली की अर्थव्यवस्था गिराना चाहते हैं। दिल्ली के लोग ऐसी चीजों का समर्थन नहीं करेंगे।”

बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रदेश में 2023 में सिद्धारमैया को सीएम बनाने से प्रदेश में संकट के लक्षण उत्पन्न हुए थे। यह कोई आसान या सहज मामला नहीं था, उस समय भी इस पर बहुत चर्चा हुई थी। ऐसा लगता है कि एक शर्त के तहत डी.के. शिवकुमार को सीएम पद छोड़ना पड़ा था और वह तारीख नजदीक आ रही है। सीएम खेमा इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। वहीं, डिप्टी सीएम पूरी तरह से हाईकमान पर निर्भर हैं। लेकिन यह हमारी चिंता नहीं है, यह उनका आंतरिक मामला है। हमें चिंता है कि इसका असर राज्य के लोगों पर पड़ेगा।”

Exit mobile version