N1Live National राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
National

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

Before the National Executive meeting, JDU spokesperson targeted Tejashwi Yadav.

पटना, 28 जून । दिल्ली में शनिवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है। कयाश लगाए जा रहै हैं कि इस बैठक में पार्टी कोई बड़ा फैसला ले सकती है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने शुक्रवार को यहां बताया कि बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा होगी। उन्होंने हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव के बारे में बोलते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और तेजस्वी यादव पर भी जमकर निशाना साधा।

आईएएनएस से बात करते हुए जदयू प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य बिंदु क्या होगा यह राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में तय होता है। हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव और पार्टी की कार्यनीति पर बैठक में चर्चा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि कार्यकारिणी की बैठक ऐसे समय में हो रही है जब तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि 2025 में जदयू का वजूद खत्म हो जाएगा।

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उनको चार सीट देकर जनता ने “उनकी राजनीति की अर्थी” सजा दी है। लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी को 12 सीटें मिलीं। बैठक में चुनाव के परिणाम को लेकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करना स्वाभाविक है क्योंकि उनके नेतृत्व में पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है।

उन्होंने कहा कि जदयू एनडीए सरकार में हिस्सेदार बना। पार्टी के दो मंत्री केंद्र सरकार में दायित्व संभाल रहे हैं।

Exit mobile version