N1Live Entertainment आईएफएफएम प्रीमियर पर छाए हिंदी सिने जगत के बड़े नाम, ‘माई मेलबर्न’ से हुई शुरुआत
Entertainment

आईएफएफएम प्रीमियर पर छाए हिंदी सिने जगत के बड़े नाम, ‘माई मेलबर्न’ से हुई शुरुआत

Big names of Hindi cinema dominate IFFM premiere, starts with 'My Melbourne'

मुंबई, 16 अगस्त । फिल्म मेकर इम्तियाज अली, कबीर खान, ओनिर और रीमा दास की एंथोलॉजी ‘माई मेलबर्न’ से इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) के 15वें एडिशन की शुरुआत हुई। इसमें कार्तिक आर्यन, राजकुमार हिरानी, ​​करण जौहर और मलाइका अरोड़ा जैसे नाम शामिल है।

बता दें कि ‘माई मेलबर्न’ नस्ल, लिंग, कामुकता और दिव्यांगता जैसे विषयों को उजागर करती है।

इम्तियाज ने कहा, ”इस फिल्म ने मुझे बहुत कुछ सिखाया। ऐसा लगा जैसे मैं स्कूल वापस जा रहा हूं और हर दिन कुछ नया सीख रहा हूं। इस प्रोजेक्ट पर सभी के साथ काम करना और सहयोग करना बहुत बड़ा सम्मान था।”

कबीर खान ने कहा, ”मैं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से धन्यवाद देना चाहता हूं। हमें इस फिल्म में टैलेंटेड कलाकारों और क्रू मेंबर्स के साथ काम करने का मौका मिला। यह मेरे लिए एक नया एक्सपीरियंस था और इस फिल्म के सेट पर सीखने को बहुत कुछ मिला।”

”हमें मेलबर्न में रहने वाले लोगों की कहानियों से प्रेरणा मिली और मेरे लिए सेतारा से मिलना और सेल्युलाइड पर उनकी कहानी बताना एक सम्मान की बात थी।”

फेस्टिवल डायरेक्टर मिटू भौमिक लांगे ने फिल्म मेकर्स और अन्य विक्टोरियन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर समारोह का उद्घाटन किया।

समारोह की शुरुआत भारतीयों के पारंपरिक अंदाज में दीप जलाकर की गई।

ओपनिंग फिल्म के बारे में बात करते हुए, लांगे ने कहा, “इस साल की ओपनिंग नाइट फिल्म ‘माई मेलबर्न’ इंडियन फिल्म फेस्टिवल की विविधता, समावेशिता और सीमाओं से परे कहानी कहने की कला का सार पूरी तरह से प्रस्तुत करती है।”

”इस समय कंटेंट बनाने के लिए कोई बड़ी पाबंदी नहीं है, जिससे हमें 5 भाषाओं में फिल्म बनाने का मौका मिला। ये सभी बहुत महत्वपूर्ण कहानियां हैं जिन्हें हमारे निर्देशकों ने सावधानी से चुना है।”

“मेलबर्न की जीवंत संस्कृति को उजागर करने वाले इस यूनिक प्रोजेक्ट में इम्तियाज अली, कबीर खान, रीमा दास और ओनिर जैसे फिल्म मेकर्स का योगदान होना सम्मान की बात है।”

एंथ्रोलॉजी शॉर्ट फिल्मों का संकलन होता है। इनमें हर एक छोटी फिल्म अपने आप में पूर्ण होती है। जिसमें किरदार एक दूसरे से जुड़े नहीं होते फिर भी एक ही विषय या लेखक द्वारा एक सूत्र में बंधे से लगते हैं।

Exit mobile version