N1Live National बिहार : विजय कुमार सिन्हा का तेजस्वी पर तंज, 2025 में माय-बाप समीकरण नहीं आएगा काम
National

बिहार : विजय कुमार सिन्हा का तेजस्वी पर तंज, 2025 में माय-बाप समीकरण नहीं आएगा काम

Bihar: Vijay Kumar Sinha taunts Tejashwi, parent equation will not work in 2025

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा मंगलवार को सहरसा पहुंचे। यहां पर उन्होंने आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी जिले मे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एनडीए के कार्यकर्ताओं की बैठक की। इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 2025 में माय-बाप समीकरण काम नहीं आएगा।

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एनडीए के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सहरसा से हजारों की संख्या में पीएम के कार्यक्रम में शामिल हों।

उन्होंने कहा, “मधुबनी के आसपास के जिलों के लोगों को पीएम के जनसभा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। विकसित बिहार के संकल्प को मजबूती प्रदान करने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। बाढ़ प्रभावित इलाकों को बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने बजट मे बड़ी सौगात दी है।” उन्होंने बताया कि इस दौरान पीएम कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

इधर, दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मीटिंग को लेकर डिप्टी चीफ मिनिस्टर विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव हर बार सरकार बनाने के लिए ही दावा करते हैं। लेकिन फ्लॉप हो जाते हैं।”

उन्होंने याद दिलाते हुए कहा, “पिछले लोकसभा चुनाव में भी दावा किया, पर कितनी सीटें आईंं, वह आप लोगों के सामने है। इस बार के चुनाव में 2010 से भी बुरा हाल होगा। 2010 में माय समीकरण काम नहीं आया था। 2025 के चुनाव में बाप-माय समीकरण भी काम नहीं आएगा। विपक्षी नेता सिर्फ चुनाव आने पर बैठक करते हैं, लेकिन एनडीए हमेशा विकास को लेकर भी बैठक और मुद्दों पर बैठक जारी करता है।

इससे पहले उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा था कि 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से एनडीए की जीत होगी और पश्चिम बंगाल में भी एनडीए की सरकार बनेगी।

Exit mobile version